/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/6Zypxb6YCZySk389vS9j.jpg)
Share Market: घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी. लेकिन कारोबार के अंत में बाजार गिरावट पर बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली. वहीं निफ्टी के 17850 के नीचे बंद हुआ है. आज बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली से बाजार का मूड बिगड़ा. हालांकि ऑटो और आईटी शेयरों ने कुछ सपोर्ट किया. फिलहाल सेंसेक्स में 311 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,692 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 97 अंक गिरकर 17,847 के लेवल पर बंद हुआ है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 12 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, POWERGRID, INFY, TATAMOTORS, HCLTECH, M&M, Airtel शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, HDFC, KOTAKBANK, SBI, RELIANCE, TITAN, BAJFINANCE, ICICIBANK शामिल हैं. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स तकरीबन 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
Stock Tip: 1 महीने के लिए बाजार में करना चाहते हैं निवेश, ये 4 शेयर दे सकते हैं 19% तक रिटर्न
Tata Motors पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि JLR में रिकवरी, पिच सप्लाई में सुधार, मजबूत ऑर्डरबुक के चलते कंपनी के बिजनेस को मजबूती मिलेगी. वहीं टाटा टेक्नोलॉजी का संभावित आईपीओ भी गेम चेंजर साबित हो सकता है. 3QFY23 में JLR के लिए हाइएस्ट होलसेल दर्ज किया गया है. JLR के लिए स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट साइकिल भी पॉजिटिव है. EV सेग्मेंट में फोकस का भी फायदा टाटा मोटर्स को होगा. ब्रोकरेज ने Tata Motors में निवेश की सलाह दी है और 540 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 440 रुपये के लिहाज से इसमें 23 फीसदी रिटर्न संभव है.
Crayons Advertising लाएगी आईपीओ
IPO Alert: देश की लीडिंग एडवर्टाइजिंग कंपनी (Crayons Advertising) का जल्द ही अपना आईपीओ (IPO ) लाने का प्लान है. कंपनी ने इसके लिए NSE के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है. DRHP के अनुसार Crayons Advertising आईपीओ के तहत 64,30,000 फ्रेश इक्विटी शेयर बाजार मे जारी करेगी. इनकी फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर है.
टाटा मोटर्स और उबर का टाईअप
टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह उबर को 25,000 एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति करेगी. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों कंपनियों के बीच हुए एमओयू (सहमति पत्र) के अनुसार उबर अपनी प्रीमियम श्रेणी की सेवा में इलेक्ट्रिक सेडान का इस्तेमाल करेगी. कंपनियों ने सौदे का वित्तीय ब्यौरा नहीं दिया.
बैंकों की शुद्ध ब्याज आय बढ़ी
बैंकों की शुद्ध ब्याज आय (NII) दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में रिकॉर्ड 25.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह ऋण के बेहतर उठाव और कर्ज पर ऊंची प्राप्तियों की स्थिति को दर्शाता है. एक विश्लेषण से यह तथ्य सामने आया है.