/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/hjuZ8q7OtCfzCcIwWfNb.jpg)
Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है.
Sensex, Nifty Closing: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत तेजी के साथ हुई, लेकिन बाद में कमजोरी आ गई. सेंसेक्स करीब 350 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है, तो निफ्टी 17050 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी, मेटल और आटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स भी कमजोर होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 338 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,900.19 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक टूटकर 17,043.30 के लेवल पर बंद हुआ है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में आज के दिन बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 7 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, Airtel, LT, ICICIBANK, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि M&M, TCS, BAJFINANCE, KOTAKBANK, WIPRO, TECHM, HCLTECH, TATAMOTORS टॉप लूजर्स में हैं.
आईटी शेयरों में बिकवाली
आज आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. ज्यादातर प्रमुख शेयरों में कमजोरी है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mhHBCxJIlZmRSURJ7VjS.jpg)
Global Surfaces: रिटेल हिस्सा 100% भरा
नेचुरल स्टोंस के प्रॉसेसिंग और इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज की मैन्युफैक्चरिंग वाली कंपनी ग्लोबल सर्फेसेज (Global Surfaces) के आईपीओ को निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला है. इश्यू के दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक रिटेल निवेशकों का हिस्सा 106 फीसदी भर गया है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 104 फीसदी भरा है. ओवरआल यह इश्यू अबतक 76 फीसदी भरा है. हालांकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अभी हल्की प्रतिक्रिया दी है. यह इश्यू निवेश के लिए 15 मार्च तक खुला रहेगा. कंपनी ने 133 से 140 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा.
Divgi TorqueTransfer की सुस्त लिस्टिंग
Divgi Torqtransfer: दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो गया. हालांकि दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के शेयर की लिस्टिंग सुस्त रही और निवेशकों को 2 फीसदी से भी कम रिटर्न मिला है. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 590 रुपये था, जबकि शेयर बीएसई पर 600 रुपये यानी 10 रुपये या 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ है. 412 करोड़ का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 1 मार्च से 3 मार्च तक खुला था और इसे निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था.
JLR, टाटा टेक्नोलॉजीज में करार
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपने डिजिटल बदलाव में तेजी लाने के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की. समझौते के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज कई विभागों से डेटा और जानकारी को एक ही स्रोत में लाकर जेएलआर के विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई सीरीज, वित्त और खरीद कार्यक्रम को बदलने के लिए एकीकृत 'उद्यम संसाधन योजना' (ईआरपी) मुहैया कराएगी. पहले चरण में जेएलआर ब्रिटेन की बुनियादी उत्पादन सुविधाएं शामिल होंगी. बाद में अन्य वैश्विक स्थानों के लिए समाधान मुहैया करवाए जाएंगे.
HPCL का अमेरिकी कंपनी से एग्रीमेंट
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अमेरिका की ऊर्जा कंपनी शेवरॉन कॉरपोरेशन के लुब्रिकेंट (इंजन ऑयल) प्रोडक्ट्स के भारत में उत्पादन, वितरण और मार्केटिंग के लिए एक समझौता किया है. दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि शेवरॉन कॉरपोरेशन की अनुषंगी शेवरॉन ब्रांड्स इंटरनेशनल एलएलसी (शेवरॉन) ने एचपीसीएल के साथ लंबी अवधि का ट्रेडमार्क लाइसेंस को लेकर समझौता किया है.