/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/5Zo68ZyceLpdOdIS7x54.jpg)
Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है.
Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही है. आरबीआई और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा है. वहीं निफ्टी 17750 से नीचे बंद हुआ. आज ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिखी है. आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्स्ड ट्रेडिंग्र देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 221 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,286 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 43 अंक टूटकर 17,722 के लेवल पर बंद हुआ है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज के कारोबार में निफ्टी पर ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. मेटल इंडेक्स और आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए है. जबहिक बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल और 9 हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, INDUSINDBK, BAJFINANCE, LT, SBI, TCS, HDFCBANK शामिल हैं. तो टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ITC, SUNPHARMA, HCLTECH, MARUTI, TATAMOTORS, HUL, Wipro शामिल हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3e7oWpxK1dIm2TKfGhHp.jpg)
Adani Ports PAT & Revenue
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 13 फीसदी कम हो गया है. इस दौरान देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक कंपनी को 1315 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1567 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 5,051.17 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4713.37 करोड़ रुपये था.
ONGC का बड़ा एलान
देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ONGC इस साल उत्पादन में गिरावट के बरसों से जारी रुख को पलटेगी और उसके बाद धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाएगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ओएनजीसी नई खोजों से उत्पादन शुरू करने के लिए अरबों डॉलर का निवेश कर रही है. ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2.17 करोड़ टन से अधिक कच्चे तेल का उत्पादन किया था.
RBI मॉनेटरी पॉलिसी: क्या फिर महंगा होगा कर्ज
रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी एक बार फिर ब्याज दरों में 25 से 30 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा कर सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक बुधवार को खत्म हो रही है, जिसके बद रेपो रेट पर एलान किया जाएगा. एक्सपर्ट की राय इस पर मिली जुली है. हालांकि ज्यादातर इस बात को मान रहे हैं कि रेट हाइक की स्पीड पहले से कम होगी.
अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी
Adani Enterprises में आज 20 फीसदी की शानदार तेजी है. Adani Green Energy में आज 5 फीसदी की बढ़त है. Adani Ports and Special Economic Zone में आज 10 फीसदी तेजी है. Adani Wilmar Ltd में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. NDTV में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.