/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/6Hglnjd2h0oeIJNITbEq.jpeg)
Share Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 200 अंक कमजोर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 18100 के आस पास बंद हुआ है. आज कारोबार में मेटल और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में बिकवाली दिखी है. जबकि बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 187 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,858.43 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 58 अंक टूटकर 18108 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में गिरावट रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में आधे फीसदी कमजोरी रही है. एफएमसीजी इंडेक्स और मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. बैंक, ऑटो, फार्मा, फाइनेंशियल, रियल्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है.
आज टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TECHM, HDFCBANK, AXISBANK, LT, BAJFINANCE, HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TATAMOTORS, INDUSINDBK, KOTAKBANK, Titan, HUL, ITC, Airtel शामिल हैं.
Adani Enterprises FPO पर एक्सपर्ट
Swastika Investmart Ltd के इक्विटी मार्केट हेड, गिरीश सोडानी का कहना है कि रिटेल निवेशकों के लिए यह Adani Enterprises FPO के जरिए कंपनी के शेयरों को डिस्काउंट पर खरीदने का एक अच्छा अवसर होगा. स्टॉक ने बीते दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने नए बिजनेस में प्रवेश किया है और अपने कारोबार का तेजी से विस्तार किया है. साल 2022 की सितंबर तिमाही के कंपनी के परिणाम भी यही दिखाते हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 212 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक बढ़कर 460.94 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू 189 फीसदी बढ़ गया.
एशियन पेंट्स का मुनाफा बढ़ा
एशियन पेंट्स लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 6.4 फीसदी बढ़कर 1,097.06 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 1,031.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी की एकीकृत परिचालन आय भी इसी अवधि में बढ़कर 8,636.74 करोड़ रुपये हो गई.
IndusInd Bank पर ब्रोकरेज हाउस
नतीजों के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1408 रुपये का रखा है. ब्रोकेरज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने IndusInd Bank में BUY रेटिंग देते हुए 1470 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने IndusInd Bank के शेयर में 1420 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने IndusInd Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1550 रुपये रखा है.