scorecardresearch

Stock Market Closing: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद, टॉप लूजर्स में M&M-Tata Motors

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 60826 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18127 के लेवल पर बंद हुआ.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 60826 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18127 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद,  टॉप लूजर्स में M&M-Tata Motors

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market News Update: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई. लेकिन बाद में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में आ गए. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स करीब 250 अंक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 18150 के नीचे बंद हुआ. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा तेजी थी, जबकि निफ्टी 18300 के पार निकल गया था. फिलहाल सेंसेक्‍स में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 60826 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18127 के लेवल पर बंद हुआ.

किन सेक्‍टर में ज्‍यादा बिकवाली

आज के कारोबार में बैंक, ऑटो, रियल्‍टी और मेटल इंडेक्‍स में अच्‍छी बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर बैंक इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही. ऑटो, रियल्‍टी और मेटल इंडेक्‍स भी 1 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर होकर बंद हुए. आईटी इंडेक्‍स फ्लैट बंद हुआ. जबकि अन्‍य सेक्‍टर पर दबाव देखने को मिला.

Advertisment

RIL का शेयर 2600 के पार, मुकेश अंबानी ने 2850 करोड़ में खरीदा Metro India का कारोबार, रिटेल बिजनेस को मिलेगा बूस्‍ट

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुआ, जबकि 6 लाल निशान में. आज के टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, M&M, TATAMOTORS, INDUSINDBK, LT, TATASTEEL, AXISBANK, NTPC, RIL, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में Infosys, KOTAKBANK, SUNPHARMA, BHARTIARTL शामिल हैं.

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्‍टॉक तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड, 2910 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है वजह

Sula Vineyards की बाजार में कमजोर एंट्री

शराब बनाने वाली लीडिंग कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) की शेयर बाजार में कमजोर एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 358 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 357 रुपये था. यानी लिस्टिंग गेंस 1 फीसदी से भी कम रहा है. इस इश्‍यू को निवेशकों की ओर से भी ठीक ठाक ही रिस्‍पांस मिला था. लेकिन बाजार की उठा पठक में शेयर की बाजार में लिस्टिंग पर असर पड़ा.

RIL के शेयरों में रही कमजोरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार में शेयर 2605 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 2585 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं बाद में यह टूटकर 2577 रुपये पर बंद हुआ. असल में RIL के रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने जर्मन फर्म मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Metro India) का कुल 2850 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है.

ऑटो शेयरों में बिकवाली

आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज निफ्टी पर ऑटो इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. आज MARUTI, ASHOKLEY, BAJAJ-AUTO, BOSCHLTD, HEROMOTOCO, BHARATFORG, TATAMOTORS, EICHERMOT, M&M, SONACOMS जैसे शेयरों में आधे फीसदी से 3 फीसदी गिरावट है.

publive-image

बैंक शेयरों में बिकवाली

आज के कारोबार में बैंक शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज निफ्टी पर बैंक इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. आज SBI, ICICIBANK, HDFCBANK, BANKBARODA, AXISBANK, INDUSINDBK, FEDERALBNK, IDFCFIRSTB, BANDHANBNK के शेयर लाल निशान में बंद हुए.

publive-image
Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex