/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/jn3EIfMqyA7d473XKMe4.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार आज के कारोबार में अलर्ट मोड में रहे हैं.
Sensex, Nifty Closing: घरेलू शेयर बाजार आज के कारोबार में अलर्ट मोड में रहे हैं. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार पर दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स (Stock Market) में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी 18050 के नीचे आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है. आज के कारोबार में नतीजों के बाद HUL में बड़ी गिरावट रही है, जिसके चलते एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली आई. फार्मा और मेटल शेयर भी कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 237 अंकों की गिरावट रही है और यह 60622 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 80 अंक गिरकर 18028 के लेवल पर बंद हुआ है.
आज के कारोबार में FMCG, फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. आईटी, ऑटो और रियल्टी शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स मजबूत हुए हैं और इनसे बाजार को कुछ सपोर्ट मिला है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, HDFC, ITC, TATAMOTORS, ICICIBANK, SBIN, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ASIANPAINT, BAJFINANCE, LT, RIL, Infosys, Airtel, SUNPHARMA शामिल हैं.
बैंकिंग सेक्टर पर मूडीज
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की लॉन्ग टर्म डिपॉजिट रेटिंग की पुष्टि करने के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की डिपॉजिट रेटिंग में सुधार किया है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने एक बयान में कहा कि पब्लिक सेक्टर के इन सभी बैंकों की लंबी अवधि की रेटिंग का आउटलुक स्टेबल बना हुआ है.
तनिष्क ने अमेरिका में खोला स्टोर
टाटा ग्रुप के लीडिंग आभूषण ब्रांड तनिष्क ने न्यू जर्सी में अपना पहला स्टोर खोलने के साथ अब अमेरिका में भी अपना कदम रख दिया है. अमेरिकी संसद के सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने न्यू जर्सी के मशहूर ओक ट्री रोड पर स्थित इस स्टोर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मेनेंडेज ने कहा कि कई आभूषण विक्रेताओं की मौजूदगी वाले ओक ट्री रोड पर तनिष्क स्टोर की शुरुआत कई मायनों में बेहद खास है.
HUL पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HUL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3100 रुपये रखा है, जो आज के लो से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HUL में आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट 2950 रुपये का रखा है. वहीं Citi ने खरीदारी की सलाह देते हुए 3050 रुपये का टारगेट दिया है.