scorecardresearch

Stock Market Closing: बैंक-IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद, 1 दिन में 2 लाख करोड़ का झटका

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 632 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,115 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 187 अंक टूटकर 17914 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 632 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,115 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 187 अंक टूटकर 17914 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: बैंक-IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद, 1 दिन में 2 लाख करोड़ का झटका

Stock Market: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार गिरावट रही है.

Sensex, Nifty Crash Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट रही है. सेंसेक्‍स करीब 600 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 17900 के करीब बंद हुआ है. ट्रेडिंग में आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली है. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों पर सोमवार को दबाव देखने को मिला है. वहीं आज ज्‍यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 632 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,115 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 187 अंक टूटकर 17914 के लेवल पर बंद हुआ है.

निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूबे

बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के करीब 2 लाख करोड़ डूब गए. सोमवार को बाजार के बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का माकेर्कट कैप 2,82,99,805.19 करोड़ पर बंद हुआ था, जो आज घटकर 2,80,87,707.78 करोड़ रह गया.

Advertisment

Tata Motors: JLR बिजनेस में मजबूती से 7% चढ़ा शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, मिल सकता है 34% रिटर्न

आज के कारोबार में सिर्फ ऑटो शेयरों में हल्‍की खरीदारी है. बाकी अन्‍य प्रमुख सेक्‍टर में बिकवाली रही. सबसे ज्‍यादा कमजोरी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए. जबकि आईटी, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स में करीब 1 फीसदी गिरावट रही. फार्मा और एफएमसीजी भी लाल निशान में बंद हुए हैं.

Made with Flourish

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए है, जबकि 9 हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, TATASTEEL, INDUSINDBK, HUL, WIPRO, M&M, BAJAJFINSV शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में Airtel, SBI, HDFC Bank, HDFC, RIL, Bajaj Finance, ITC, NTPC शामिल हैं.

TCS: आईटी शेयर 3800 रु के पार जाएगा या 3000 रु के नीचे, Buy or Sell or Hold?

हाउसिंग सेल्‍स 34 फीसदी बढ़कर 9 साल के टॉप लेवल

कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधरने से देश के प्रमुख 8 शहरों में हाउसिंग सेल्‍स 34 फीसदी बढ़कर 9 साल के टॉप लेवल पर पहुंच गई है. प्रॉपर्टी कंसल्टिंग कंपनी नाइट फ्रैंक Knight Frank ने मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. देश के टॉप 8 शहरों के प्रॉपर्टी मार्केट पर आधारित पिछले 6 महीनों की स्थिति पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है.

Made with Flourish

Tata Motors में 7% तक तेजी

टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. शेयर आज 7 फीसदी मजबूत होकर 417 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को 389 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है जो बाजार को पसंद आया है. Tata Motors ने जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री में सालाना 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की.

TCS के शेयर में गिरावट

दिसंबर तिमाही में बेहतर नतीजों के बाद भी आईटी सेक्‍टर के दिग्‍गज शेयर टाटा कंसल्‍टेंसी (TCS) में गिरावट देखने को मिली है. आज शेयर करीब 2.5 फीसदी तक टूटकर 3220 रुपये तक कमजोर हुआ. जबकि सोमवार को नतीजों के पहले शेयर 3247 रुपये पर बंद हुआ था. TCS का कंसो रेवेन्‍यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि बाद में शेयर में कुछ सुधार आया.

Nifty Sensex Tata Motors Stock Market Airtel