scorecardresearch

Stock Market: बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद, Titan टॉप गेनर, Airtel टॉप लूजर

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 17 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,910 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 18123 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 17 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,910 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 18123 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्‍स और निफ्टी गिरावट पर बंद, Titan टॉप गेनर, Airtel टॉप लूजर

Stock Market Update: शेयर बाजार की रैली पर आज ब्रेक लग गया है.

Sensex, Nifty Closing Today: शेयर बाजार की रैली पर आज ब्रेक लग गया है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में हल्‍की गिरावट आई है. निफ्टी 18150 के नीचे बंद हुआ है. सेंसेक्‍स में भी कमजोरी आई. आज घरेलू बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है. जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर भी दबाव देखने को मिला था. फिलहाल सेंसेक्‍स में 17 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,910 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 10 अंक टूटकर 18123 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market 2022: FD से कम रहा सेंसेक्‍स का रिटर्न, 15 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, ये है सबसे अच्‍छा और बुरा दिन

Advertisment

किन सेक्‍टर में तेजी, किनमें गिरावट

आज के कारोबार में बाजार में ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में बिकवाली देखने को मिली है. सबसे ज्‍यादा दबाव फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों पर रहा है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. वहीं ऑटो इंडेक्‍स आधे फीसदी मजबूत हुआ है. रियल्‍टी इंडेक्‍स में बढ़त रही है, जबकि एफएमसीजी इंडेक्‍स फ्लैट बंद हुआ है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ है.

Made with Flourish

Axis Bank के शेयर ने 2022 में दिखाया दम, रिकॉर्ड हाई के करीब भाव, Buy करें या Sell?

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में दिग्‍गज शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 14 हरे निशान में. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, M&M, MARUTI, INDUSINDBK, TECHM, ITC, Wipro शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, AXISBANK, BAJAJFINSV, TATASTEEL, TATAMOTORS, SUNPHARMA शामिल हैं.

फार्मा शेयरों में गिरावट

आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी फार्मा इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. DRREDDY, ABBOTINDIA, AUROPHARMA, GLENMARK, TORNTPHARM, SUNPHARMA, LAURUSLABS, IPCALAB के शेयर लाल निशान में बंद हुए.

publive-image

ऑटो शेयरों में खरीदारी

आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी फार्मा इंडेक्‍स करीब 0.60 फीसदी मजबूत हुआ है. TVSMOTOR, M&M, MARUTI, AHOKLEY, MOTHERSON, BOSCHLTD, EICHERMOT के शेयरों में आधे से 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली है.

publive-image

इस साल सेंसेक्‍स, निफ्टी का रिटर्न

इस साल सेंसेक्‍स में अबतक 2670 अंकों या करीब 4.6 फीसदी की तेजी रही है. वहीं निफ्टी में 770 अंकों या करीब 4.44 फीसदी बढ़त आई है. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 इंडेक्‍स भी करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है.

Made with Flourish

सेंसेक्‍स: सबसे अच्‍छा और बुरा दिन

स्‍टॉक मार्केट में इस साल भरपूर एक्‍शन देखने को मिला है. ऐसा 14 बार हुआ जब सेंसेक्‍स में 1000 अंकों से ज्‍यादा तेजी आई. वहीं 14 बार ही सेंसेक्‍स 1000 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ. सेंसेक्‍स के लिए सबसे अच्‍छा दिन 15 फरवरी था और इसमें 1736 अंकों की बढ़त रही. जबकि रूस और यूक्रेन वार के चलते 24 फरवरी सबसे खराब दिन था, जब यह 2702 अंक टूट गया.

Nifty Sensex Titan Company Tata Motors Stock Market