scorecardresearch

Stock Market Closing: IT-बैंक शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी पर बंद, SBI, TCS, Infosys, HCL में हलचल

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 320 अंकों की तेजी रही है और यह 60,942 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक चढ़कर 18119 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 320 अंकों की तेजी रही है और यह 60,942 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक चढ़कर 18119 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: IT-बैंक शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी पर बंद, SBI, TCS, Infosys, HCL में हलचल

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है.

Sensex, Nifty Closing: मजबूत ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली रही है. सेंसेक्‍स करीब 300 अंक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी 18100 के पार निकलकर बंद हुआ है. आज आईटी और बैंकिंग शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है. वहीं मेटल और रियल्‍टी में कमजोरी. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी रही है तो शुक्रवार को यूएस मार्केट भी मजबूत बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्‍स में 320 अंकों की तेजी रही है और यह 60,942 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक चढ़कर 18119 के लेवल पर बंद हुआ है.

Reliance Industry: RIL का मुनाफा 15% घटा, शेयर में निवेशकों की क्‍या होनी चाहिए स्‍ट्रैटेजी

किन सेक्‍टर में खरीदारी

Advertisment

आज के कारोबार में आईटी और बैंक शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बैंकिंग इंडेक्‍स आधा फीसदी मजबूत हुआ है. ऑटो, फाइनेंशियल, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी आधे फीसदी मजबूत हुए हैं. मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए है.

ICICI Bank: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस लट्टू, शेयर पर BUY रेटिंग, निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HUL, SUNPHARMA, TATAMOTORS, SBI, TCS, Infosys, TECHM, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, NTPC, TATASTEEL, LT, RIL, Titan, Maruti शामिल हैं.

ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग ने ICICI Bank के शेयर में BUY रेटिंग दी है और 1157 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने ICICI Bank में BUY रेटिंग दी है और 1180 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank में Buy रेटिंग देते हुए 1150 रुपये का टारगेट दिया है. शुक्रवार को बैंक ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. वित्त वर्ष की 2023 की दिसंबर तिमाही में ICICI बैंक का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 8312 करोड़ रुपये हो गया है.

Made with Flourish

RIL के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने RIL के शेयर में 2800 रुपये टारगेट प्राइस के लिहाज से निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस पर इसमें 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि सेग्‍मेंट वाइज कंज्‍यूमर बिजनेस की बात करें तो रिटेल और टेलिकॉम दोनों में सॉफ्ट ग्रोथ दिखी है. आगे 5G के विस्‍तार का फायदा मिलेगा. ऑयल एंड गैस सेग्‍मेंट में मार्जिन बेहतर हुआ है. शुक्रवार को ही बाजार बंद होने के बाद RIL ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. RIL का कंसो मुनाफा सालाना बेसिस पर 15 फीसदी कम हुआ है, हालांकि रेवेन्‍यू 15 फीसदी बढ़ गया है.

Made with Flourish

Canara Bank Q3 Result

केनरा बैंक ने दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. बैंक के नेट प्रॉफिट में 92 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इस प्रमुख सरकारी बैंक के प्रदर्शन में यह सुधार बैड लोन (NPA) में कमी आने और ब्याज से होने वाली आमदनी (Interest Income) में बढ़ोतरी की वजह से आया है. इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय भी करीब 23 फीसदी बढ़ी है.

Sbi Hcl Technologies Infosys Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Tcs