scorecardresearch

Stock Market Closing: 1 दिन में निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स 879 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18415 पर

Stock Market: सेंसेक्‍स में 879 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61799 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market: सेंसेक्‍स में 879 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61799 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: 1 दिन में निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स 879 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18415 पर

Investors Wealth: आज शेयर बाजार की गिरावट में निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ साफ हो गए हैं.

Stock Market Update Today: यूएस फेड (US Fed) द्वारा ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी से ग्‍लोबल बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. भारतीय शेयर बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला है. आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में भारी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 850 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है तो निफ्टी भी‍ 18450 के नीचे आ गया है.

आज कारोबार में आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 2 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटे हैं. ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्‍य इंडेक्‍स पर भी दबाव रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 879 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61799 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 245 अंक टूटकर 18415 के लेवल पर बंद हुआ है.

Advertisment

PolicyBazaar का शेयर दे सकता है 100% रिटर्न, IPO से आधी कीमत पर कर रहा है ट्रेड

आज के टॉप लूजर्स, टॉप गेनर्स

हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्‍स 30 के 27 शेयर लाल निशान में तो 3 हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TECHM, TITAN, INFY, HDFC, Tata Steel, ITC, HDFC Bank, RIL शामिल हैं. टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, M&M, NTPC शामिल हैं.

निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ साफ

बाजार की इस गिरावट में आज निवेशकों के 2.5 लाख करोड़ साफ हो गए हैं. 14 दिसंबर को बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,91,25,007.45 करोड़ था. जबकि आज यह 2,88,88,136.52 करोड़ पर बंद हुआ है.

2022: यहां 1 लाख निवेश के बदले मिले 16 लाख, ये है दुनिया में सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाला शेयर

2022: यहां 1 लाख निवेश के बदले मिले 16 लाख, ये है दुनिया में सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाला शेयर

आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली

आज आईटी शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्‍स 650 अंक या करीब 2.2 फीसदी टूट गया है. TECHM, COFORGE, Infosys, PERSISTENT, MPHASIS, TCS, HCL, Wipro में 1 फीसदी से 4 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. इंडेक्‍स इस साल 20 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुआ है.

निफ्टी बैंक 1.5 फीसदी कमजोर

आज कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी गिरावट आई है. BANKBARODA, HDFC Bank, SBI, ICICI Bank, IndusInd Bank, Kotak Bank में आज 1 से 2 फीसदी कमजोरी आई है. हालांकि इस साल बैंक निफ्टी इंडेक्‍स 22 फीसदी मजबूत हुआ है. इसने सेंसेक्‍स और निफ्टी के मुकाबले आउटपरफॉर्म किया है.

IRCTC: स्‍टेक सेल के लिए OFS खुला

आज के कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार में IRCTC का शेयर करीब 6 फीसदी टूटकर 688 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि बुधवार को IRCTC का शेयर 735 रुपये पर बंद हुआ था. असल में सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 5 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने जा रही है. आज यह प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह हिस्सेदारी OFS के जरिये 680 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेची जाएगी.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Banking Stocks