scorecardresearch

Stock Market Closing: बैंक-IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, RIL, TCS, Maruti में रहा एक्‍शन

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 19 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,672.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक गिरकर 17,826.70 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 19 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,672.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक गिरकर 17,826.70 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: बैंक-IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, RIL, TCS, Maruti में रहा एक्‍शन

Share Market: आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए.

Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूअरत बढ़त के साथ हुई, लेकिन अंत में दोनों लाल निशान में बंद हुए. पूरे दिन बाजार में एक दायरे में कारोबार हुआ. सेंसेक्‍स और निफ्टी तकरीबन फ्लैट बंद हुए. आज के कारोबार में बैंक, आईटी, रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली रही. मेटल और फार्मा पर भी दबाव रहा. फिलहाल सेंसेक्‍स में 19 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,672.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक गिरकर 17,826.70 के लेवल पर बंद हुआ है.

ज्‍यादातर सेक्‍टर में बिकवाली

आज के कारोबार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में बिकवाली देखने को मिली है. आज निफ्टी पर IT, PSU Bank और रियल्‍टी इंडेक्‍स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. मेटल, फार्मा, बैंक और ऑटो इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि FMCG और फाइनेंशियल इंडेक्‍स फ्लैट बंद हुए हैं.

Advertisment

Gautam Adani: गौतम अडानी की दौलत इस साल 7150 करोड़ डॉलर घटी, ग्रुप शेयरों में निवेशकों का 80% तक पैसा साफ

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसक्‍स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 13 हरे निशान में. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TATASTEEL, POWERGRID, RIL, M&M, HDFC, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, TATAMOTORS, WIPRO, TCS, HCLTECH, INFY, TECHM शामिल हैं.

Banking Sector: अडानी एक्‍सपोजर का बैंकों पर ज्यादा असर नहीं, जारी रहेगी ग्रोथ, ये शेयर करा सकते हैं कमाई

अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी

अडानी ग्रुप की मुसीबत खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 21 फरवरी को भी ज्‍यादातर ग्रुप शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में Adani Enterprises में 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आई है और यह 1570 रुपये तक आज कमजोर हुआ. Adani Total Gas में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Power में 5 फीसदी की तेजी है. Adani Wilmar में 2 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 5 फीसदी गिरावट है. ACC में 2 फीसदी गिरावट है तो NDTV में 2 फीसदी तेजी है. Adani Ports आज 2 फीसदी मजबूत होकर 594 रुपये तक मजबूत हुआ था.

UPI-PayNow के बीच करार

भारत के UPI और सिंगापुर के पेनाऊ (PayNow) को जोड़कर दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत कर दी गई है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में यह करार किया है. इसके साथ ही भारत से सिंगापुर और सिंगापुर से भारत में पैसे का ट्रांसफर अब बेहद ही आसान हों गया है.

Made with Flourish

रिलायंस कैपिटल: NCLT में सुनवाई पूरी

एनसीएलएटी ने मंगलवार को रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं की याचिका पर सुनवाई पूरी की और अपना आदेश सुरक्षित रखा. याचिका में कर्ज में डूबी फर्म के लिए दूसरे दौर की वित्तीय बोली का अनुरोध किया गया है. कंपनी इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.

Made with Flourish

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 133 रुपये घटकर 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 133 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 12,324 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,846.30 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ril Adani Group Tcs