/financial-express-hindi/media/post_banners/QIoAinIR7CFp3sbUcHnc.jpg)
Share Market: आज कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूअरत बढ़त के साथ हुई, लेकिन अंत में दोनों लाल निशान में बंद हुए. पूरे दिन बाजार में एक दायरे में कारोबार हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी तकरीबन फ्लैट बंद हुए. आज के कारोबार में बैंक, आईटी, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही. मेटल और फार्मा पर भी दबाव रहा. फिलहाल सेंसेक्स में 19 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,672.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक गिरकर 17,826.70 के लेवल पर बंद हुआ है.
ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली
आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. आज निफ्टी पर IT, PSU Bank और रियल्टी इंडेक्स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. मेटल, फार्मा, बैंक और ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि FMCG और फाइनेंशियल इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 13 हरे निशान में. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TATASTEEL, POWERGRID, RIL, M&M, HDFC, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, TATAMOTORS, WIPRO, TCS, HCLTECH, INFY, TECHM शामिल हैं.
अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी
अडानी ग्रुप की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 21 फरवरी को भी ज्यादातर ग्रुप शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में Adani Enterprises में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है और यह 1570 रुपये तक आज कमजोर हुआ. Adani Total Gas में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Power में 5 फीसदी की तेजी है. Adani Wilmar में 2 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 5 फीसदी गिरावट है. ACC में 2 फीसदी गिरावट है तो NDTV में 2 फीसदी तेजी है. Adani Ports आज 2 फीसदी मजबूत होकर 594 रुपये तक मजबूत हुआ था.
UPI-PayNow के बीच करार
भारत के UPI और सिंगापुर के पेनाऊ (PayNow) को जोड़कर दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत कर दी गई है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में यह करार किया है. इसके साथ ही भारत से सिंगापुर और सिंगापुर से भारत में पैसे का ट्रांसफर अब बेहद ही आसान हों गया है.
रिलायंस कैपिटल: NCLT में सुनवाई पूरी
एनसीएलएटी ने मंगलवार को रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं की याचिका पर सुनवाई पूरी की और अपना आदेश सुरक्षित रखा. याचिका में कर्ज में डूबी फर्म के लिए दूसरे दौर की वित्तीय बोली का अनुरोध किया गया है. कंपनी इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 133 रुपये घटकर 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 133 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 12,324 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,846.30 डॉलर प्रति औंस रह गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us