/financial-express-hindi/media/post_banners/KFGpCtLCPzNqAR0LCu57.jpg)
Share Market News in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: मुहर्रम के मौके पर आज 19 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार नहीं होगा. कमोडिटी और फॉरेक्स मार्केट में भी आज काम-काज बंद रहेगा. अब घरेलू स्टॉक मार्केट में कल यानी 20 अगस्त शुक्रवार को कारोबार शुरू होगा. कमोडिटी डेरिवेटिव सेग्मेंट में भी कारोबार बंद रहेगा लेकिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में शाम 5 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा. कमोडिटी सेग्मेंट में इवनिंग सेशन में शाम पांच बजे से रात रात 11:30/11:55 बजे तक कारोबार होता है जबकि मार्निंग सेशन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कारोबार होता है.
HDFC BANK पर लगा बैन हटा, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की मंजूरी मिलते ही शेयरों ने लगाई तेज दौड़
एक कारोबारी दिन रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुआ मार्केट
वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुझानों के बीच 18 अगस्त को मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. सेंसेक्स ने इंट्रा-डे कारोबार में 56 हजार का लेवल पार कर दिया था. हालांकि साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर बंद हुए थे. एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 162.78 अंकों की गिरावट के साथ 55,629.49 और निफ्टी 45.75 अंकों की फिसलन के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पर 9 और निफ्टी50 पर 20 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे.
सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियां का मार्केट कैप रिकॉर्ड लेवल पर
बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 56 हजार के नए शिखर पर पहुंच गया था. इसके साथ ही सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 242 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था. शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 312.44 प्वाइंट बढ़ कर 56,104.71 पर पहुंच गया था जिसके चलते लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,42,,08,041.64 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने बढ़त दर्ज की थी, हालांकि कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स इस ऊंचाई से फिसल गया.