scorecardresearch

Stock Market Budget 2023: बाजार में गिरावट देखकर न लें टेंशन, उठाएं डिस्‍काउंट का फायदा, बजट के बाद रैली का है ट्रेंड

Budget 2023: स्‍टॉक मार्केट की बात करें तो प्री बजट मंथ में गिरावट के बाद पोस्‍ट बजट मंथ में रैली का ट्रेंड रहा है.

Budget 2023: स्‍टॉक मार्केट की बात करें तो प्री बजट मंथ में गिरावट के बाद पोस्‍ट बजट मंथ में रैली का ट्रेंड रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Budget 2023: बाजार में गिरावट देखकर न लें टेंशन, उठाएं डिस्‍काउंट का फायदा, बजट के बाद रैली का है ट्रेंड

Buy on Dip: बाजार में गिरावट का उठाएं फायदा, बजट के बाद आ सकती है तेजी.

Stock Market Post Budget Month: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 600 अंकों से ज्‍यादा टूट गया. वहीं इंट्राडे में निफ्टी 17900 के भी नीचे आ गया. असल में बाजार में अनिश्चितताएं कायम हैं. कोरोना वायरस, महंगाई, ऊंची ब्याज दरें, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध, मंदी जैसे फैक्‍टर बाजार के लिए चिंता हैं. लेकिन बजट के पहले और बाद का ट्रेंड देखें तो प्री बजट मंथ में गिरावट के बाद पोस्‍ट बजट मंथ में रैली का ट्रेंड रहा है. एक्‍सपर्ट का भी कहना है कि मौजूदा गिरवट में घबराने की बजाए, गिरावट का फायदा उठाएं. बजट में अच्‍छे एलानों से बाजार को बूस्‍ट मिल सकता है.

Banking Sector: Q3 में 40% बढ़ सकता है बैंकों का मुनाफा; SBI, HDFC Bank समेत ये शेयर करेंगे आउटपरफॉर्म

बजट के बाद बाजार में तेजी का रहा है ट्रेंड

Advertisment

साल 2010 से साल 2022 में पोस्‍ट बजट देखें तो ज्‍यादातर मौके पर स्‍टॉक मार्केट मजबूत हुआ है. साल 2010 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 7.40 फीसदी मजबूत हुआ. साल 2011 में भी पोस्ट बजट बाजार में रैली आई और यह 6.28 फीसदी मजबूत हुआ. साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ. 2016 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 6.5 फीसदी मजबूत हुआ. 2017 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ. 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है. साल 2021 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स में 2.6 फीसदी तेजी आई थी.

Stocks Portfolio 2023: निवेश के लिए चुनें 21 दमदार लार्जकैप और मिडकैप शेयर, नए साल में होगी कमाई

2012 में पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्स 1.80 फीसदी कमजोर हुआ. 2013 में सेंसेक्‍स फ्लैट रहा. 2015 में पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्‍स 4.7 फीसदी टूटा. 2018 में सेंसेक्स में 5.18 फीसदी गिरावट आई. 2020 में बजट सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट आई. जबकि पिछले साल 2022 में पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्‍स 4.5 फीसदी कमजोर हुआ.

बजट के पहले वाले महीने में आती है गिरावट

वहीं प्री बजट मंथ देखें तो बाजार के लिए यह ज्‍यादातर मौके पर कमजोर रहा है. 2010 से 2022 तक यानी बीते 13 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो प्री बजट मंथ में 13 में 10 बार बाजार कमजोर हुआ है. सिर्फ 3 बार ही इसमें तेजी आई है. ऐसा ही कुछ ट्रेंड साल 2023 में भी देखने को मिल रहा है. जनवरी में अबतक बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ घट चुका है. वहीं बीते 2 दिन में निवेशकों की दौलत में 4.5 लाख करोड़ के करीब कमजोरी आई है.

आगे आने वाली है तेजी

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साल 2023 के लिए निफ्टी का टारगेट 21400 का रखा है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने निफ्टी के लिए 19500 का टारगेट सेट किया है. ब्रोकरेज और एक्‍सपर्ट जिन सेक्‍टर पर भरोसा जता रहे हैं, उनमें BFSI, कैपिटल गुड्स, डिफेंस, टेलिकॉम, PSU सेक्‍टर, ऑटो, हॉस्पिटैलिटी, फार्मा एंड केमिकल्स, इंश्‍योरेंस, Oil & Gas, इंफ्रा और रिटेल जैसी थीम है. उनका कहना है कि बजट में इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के अलावा आम आदमी को राहत देने वाले कई एलान हो सकते हैं.

Stock Markets Outlook Stock Market Budget 2023 Union Budget 2023 Stock Market Investment