scorecardresearch

Stock Market Crash: पुतिन की धमकी से सहमे बाजार, निवेशकों के 4 लाख करोड़ साफ, 928 अंक टूटकर बंद

Share Market Crash Today: सेंसेक्‍स में 928 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 59,744.98 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 272 अंक टूटकर 17554 के लेवल पर बंद हुआ है.

Share Market Crash Today: सेंसेक्‍स में 928 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 59,744.98 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 272 अंक टूटकर 17554 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Crash: पुतिन की धमकी से सहमे बाजार, निवेशकों के 4 लाख करोड़ साफ, 928 अंक टूटकर बंद

Global Market: दुनियाभर के शेयर बाजारों में जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की आशंका का असर है.

Investors Wealth: दुनियाभर के शेयर बाजारों में जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने की आशंका का असर देखने को मिला है. घरेलू शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा है. रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमिर पुतिन ने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी है. वहीं जनवरी के लिए इनफ्लेशन डाटा ने भी चौंकाया है. महंगाई बढ़ने की वजह से दुनियाभर के बाजारों में रेट हाइक साइकिल जारी रहने का भी डर देखने को मिल रहा है. फिलहाल आज सेंसेक्‍स में 928 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 59,744.98 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 272 अंक टूटकर 17554 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों को 4 लाख करोड़ का झटका लगा है.

सेंसेक्‍स धड़ाम, निवेशकों को बड़ी चपत

आज इंट्राडे में सेंसेक्‍स 1000 अंकों से ज्‍यादा टूटकर 59682 के लेवल तक कमजोर हुआ. जबकि निफ्टी भी 300 अंक कमजोर होकर 17,529 के नीचे चला गया. इन सबके बीच बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ कम हो गया. 21 फरवरी को बाजार बंद होने पर बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,65,21,111.74 करोड़ था, जो आज 2,61,33,395.36 करोड़ के करीब दिख रहा है. यानी निवेशकों के 4 लाख करोड़ साफ हो गए.

Advertisment

Adani Group: क्‍या आपने खरीदे थे अडानी के शेयर, 10 में से 7 की कीमत 56% से 82% घटी, हर स्‍टॉक की डिटेल

पुतिन की धमकी से टेंशन

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट से मुलाकात कर उन्‍हें और हथियर देने की बात की तो रूस की ओर से कड़ा रिएक्‍शन आया है. मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के हालात को लेकर पश्चिम को चेतावनी जारी की. पुतिन ने एक महत्वपूर्ण परमाणु हथियार नियंत्रण संधि को निलंबित कर दिया. वहीं कॉम्‍बैट ड्यूटी पर नई स्‍ट्रैटेजिक सिस्‍टम की तैनाती का खुलासा किया, साथ ही परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने की धमकी दी. इसके बाद बाजारों पर जियोपॉलिटिकल टेंशन हावी हो गया. नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि यह दुनिया को एक और खतरनाक स्थिति में ले जाएगा और पुतिन को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा.

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट

मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. बाजार यूएस फेड द्वारा एक और बार ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को लेकर अलर्ट है. मंगलवार को Dow Jones में 697.1 अंकों या 2.06 फीसदी गिरावट रही और यह 33,129.59 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 81.75 अंक या 2 फीसदी टूटकर 3,997.34 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 294.97 अंकों या 2.5 फीसदी की कमजोरी आई और यह 11,492.30 के लेवल पर बंद हुआ.

Multibagger stocks: 1 साल में 280% तक रिटर्न, इन 45 शेयरों ने डबल ट्रिपल कर दिया पैसा, आपने किसी में किया है निवेश?

एशियाई बाजारों में बिकवाली

अन सबका असर एशियाई बाजारों पर भी दिखा है. आज इंट्राडे में SGX Nifty में 0.4 फीसदी कमजोरी रही है तो निक्‍केई 225 में 1.32 फीसदी गिरावट दिखी. ताइवान वेटेड और कोस्‍पी में 1 फीसदी से ज्‍यादा कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.21 फीसदी टूट गया है.

Made with Flourish

अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी

अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी है. आज यानी 22 फरवरी के कारोबार में ग्रुप के सभी 10 शेयर टूट गए हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही यानी 24 जनवरी से अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव बना हुआ है. इस गिरावट में 10 में 7 शेयर ऐसे हैं जिनमें 1 साल के हाई से 56 से 82 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Macfos IPO: निवेशकों में जबरदस्‍त क्रेज, 190 गुना सब्‍सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है 70% रिटर्न

रेट हाइक की आशंका

जनवरी में महंगाई के आंकड़ों ने चौंकाया है. यूएस में दिसंबर की तुलना में रिटेन महंगाई बढ़ी है. वहीं भारत में भी रिटेन महंगाई 3 महीने के हाई पर है. ऐसे में एक बार फिर सेंट्रल बैंकों द्वारा रेट हाइक की आशंका है, जिससे निवेशक अलर्ट हैं.

Made with Flourish

आज के टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 29 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में ITC Sun Pharma शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, NTPC, RELIANCE, WIPRO, SBI, ICICIBANK, TATAMOTORS, HDFC Bank शामिल हैं. बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स 1 से 1.8 फीसदी कमजोर हुए हैं.

Us Federal Reserve Vladimir Putin Nifty Sensex Retail Investors Stock Market