scorecardresearch

Stock Market Crash: बाजार में भगदड़, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का झटका, सेंसेक्‍स क्‍यों 1000 अंक टूटा

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Crash: बाजार में भगदड़, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का झटका, सेंसेक्‍स क्‍यों 1000 अंक टूटा

Stock Market: विश्‍व बैंक और IMF ने ग्‍लोबल स्‍लोडाउन की आशंका जताई है. मंदी के डर से निवेशक सतर्क हो गए हैं.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट है. सेंसेक्‍स में करीब 1000 अंकों की गिरावट है तो निफ्टी 17650 के नीचे आ गया है. बाजार में तकरीबन हर सेक्‍टर के शेयरों में बिकवाली है. आईटी और ऑटो इंडेक्‍स निफ्टी पर 2 फीसदी से ज्‍यादा कमजोर हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल में भी कमजोरी है. बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि हालिया डाटा से यूएस में इकोनॉमिक ग्रोथ की तस्‍वीर धुंधली है. महंगाई के आंकड़ों ने भी निराश किया, जिससे ब्‍याज दरों में उम्‍मीद से ज्‍यादा बढ़ोतरी की जा सकती है.

निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूब गए

आज बाजार की गिरावट में निवेशकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. गुरूवार 15 अगस्‍त को बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों को मार्केट कैप 2,80,53,081.37 करोड़ था. यह आज दोपहर 1:30 बजे तक घटकर 2,85,87,358.36 करोड़ रह गया है. यानी कुछ घंटों में निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.

Advertisment

Harsha Engineers GMP: थोड़ा रिस्‍क लें तो मिल सकता है हाई रिटर्न, ग्रे मार्केट में शेयर का क्रेज, 230 रु पहुंचा भाव

बाजार में क्‍यों आई गिरावट, कितना कमजोर होगा निफ्टी

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि रेजिलेंस की लंबी अवधि के बाद बाजार में अब बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. ग्‍लोबल सेंटीमेंट लगातार कमजोर बने हुए हैं. डॉलर इंडेक्‍स और बॉन्‍ड यील्‍ड में तेजी है. यूएस इनफ्लेशन नंबर से भी सेंटीमेंट खराब किया है. FOMC मीटिंग के बाद ग्‍लोबल मार्केट में सुस्‍ती दिख रही है. यूएस फेड 100 बेसिस प्‍वॉइंट रेट हाइक कर सकता है. निफ्टी के लिए अब 17470-17400 के लेवल पर डिमांड जोन है.

आईआईएफएल के वीपी-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता का कहना है कि विश्‍व बैंक और IMF ने ग्‍लोबल स्‍लोडाउन की आशंका जताई है. मंदी के डर से निवेशक सतर्क हो गए हैं. वहीं यूएस में महंगाई अभी हाई लेवल पर है, जिससे रेट हाइक और एग्रेसिव तरीके से हो सकता है. इन सबके चलते बिकवाली देखने को मिल रही है. Nifty को अभी 17300 के लेवल पर सपोर्ट है, इससे नीचे आने पर निफ्टी में और बड़ी गिरावट आ सकती है.

हैवीवेट शेयरों में गिरावट

publive-image

अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

अमेरिकी बाजार गुरूवार को गिरावट पर बंद हुए थे. यूएस में इकोनॉमी को लेकर आउटलुक अभी साफ नजर नहीं आ रहा है. इकोनॉमी की धुंधली पिक्‍चर के चलते निवेशक सतर्क है. गुरूवार को Nasdaq में 1.43 फीसदी गिरावट रही और यह 11,552.36 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.13 फीसदी गिरावट रही और यह 3,901.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones में 173 अंकों की कमजोरी रही और यह 30,961.82 के लेवल पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.58 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 भी 1.08 फीसदी टूट गया है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट है तो हैंगसेंग में 0.81 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड में 0.94 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.62 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.61 फीसदी कमजोरी है.

Stock Market Nifty Sensex Stock Market Investment