scorecardresearch

Stock Market: बाजार खुलते ही निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 500 अंक टूटा, ये हैं टॉप लूजर्स

Sensex, Nifty Opening: सेंसेक्‍स में 506 अंकों की कमजोरी है और यह 60320 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 132 अंक टूटकर 17995 के लेवल पर है.

Sensex, Nifty Opening: सेंसेक्‍स में 506 अंकों की कमजोरी है और यह 60320 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 132 अंक टूटकर 17995 के लेवल पर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: बाजार खुलते ही निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स 500 अंक टूटा, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market News: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

Stock Market Opening Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबा में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट है. सेंसेक्‍स 400 अंकों से ज्‍यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी फिर 18000 से नीचे आ गया है. बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत कमजोर हैं. आज एशियाई बाजारों में सेलआफ है तो इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 506 अंकों की कमजोरी है और यह 60320 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 132 अंक टूटकर 17995 के लेवल पर है.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा गिरावट

आज के कारोबार में बैंक और आईटी सहित ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक और आईटी इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं. ऑटो, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी के करीब कमजोर दिख रहे हैं. आज ट्रेडिंग में फार्मा शेयरों में कुछ खरीदारी है.

Advertisment

आज के टॉप लूजर्स, टॉप गेनर्स

आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, TATASTEEL, Wipro, Infosys, Maruti, HDFC, SBI, Tech Mahindra शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, NTPC, NESTLEIND, HCLTECH हैं.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे IRCTC, RIL, RVNL, Wipro समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ साफ

आज कारोबार के शुरू में ही निवेशकों की दौलत शेयर बाजार में करीब 3.5 लाख करोड़ घट गई. गुरूवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,80,55,535.22 करोड़ था. जबकि आज यह घटकर 2,76,90,689.48 करोड़ रह गया.

अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही और प्रमुख इंडेक्‍स कमजोर होकर बंद हुए. Dow Jones में 348.99 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,027.49 के लेवल पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह 800 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ था. S&P 500 इंडेक्‍स 1.45 फीसदी टूटकर 3,822.39 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 2 फीसदी टूटकर 10,476.12 के लेवल पर बंद हुआ.

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्‍टॉक तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड, 2910 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है वजह

ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर पर


ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.691 फीसदी पर है.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कारोबार में SGX Nifty आधा फीसदी टूटा है तो निक्‍केई 225 में 1 फीसदी गिरावट है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.53 फीसदी और हैंगसेंग में 0.33 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 1.45 फीसदी और कोस्‍पी 1.72 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट तकरीबन फ्लैट है.

FII और DII डाटा

22 दिसंबर यानी बुधवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 22 दिसंबर को FIIs ने 928.63 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 2206.59 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 23 दिसंबर को सिफ्र 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में Indiabulls Housing Finance को रीटेन किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stocks In Focus