scorecardresearch

Stock Market Crash: इंडिया-कनाडा टेंशन से बाजार में भगदड़! निवेशकों के 2.3 लाख करोड़ साफ, क्या कनैडियन पेंशन फंड बाजार से निकालेंगे पैसा?

Why Stock Market Fall Today: भारतीय इक्विटी बाजार में कनाडा पेंशन फंड द्वारा किए गए महत्वपूर्ण निवेश और कई भारतीय आईटी कंपनियों के कनाडाई बाजार में एक्सपोजर के बावजूद, बाजार यह मान रहा है कि यह मसला पॉजिटिकल है.

Why Stock Market Fall Today: भारतीय इक्विटी बाजार में कनाडा पेंशन फंड द्वारा किए गए महत्वपूर्ण निवेश और कई भारतीय आईटी कंपनियों के कनाडाई बाजार में एक्सपोजर के बावजूद, बाजार यह मान रहा है कि यह मसला पॉजिटिकल है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Fall

Stock Market Crash: आज बाजार की भारी गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2.3 लाख करोड़ घट गया. (pixabay)

Stock Market Fall Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की कमजोरी दिख रही है. जबकि निफ्टी 20000 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, रियल्टी, मेटल और फार्मा समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में हैं. बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2.3 लाख करोड़ घट गया. बाजार में यह गिरावट देखने के बाद बहुत से लोगों का मानना है कि यह भारत और कनाडा के बीच टेंशन का भी रिजल्ट हो सकता है. क्योंकि इससे दोनो देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है. हालांकि एक्सपर्ट का व्यू इससे कुछ अलग है.

Sai Silks IPO: आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग, बेहतर है वैल्युएशन, 222 रुपये के शेयर पर इन वजहों से लगा सकते हैं दांव

क्या कहना है एक्सपर्ट का

Advertisment

Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि फिलहाल, बाजार पर भारत और कनाडा के बीच तनाव का असर नहीं है. भारतीय इक्विटी बाजार में कनाडा पेंशन फंड द्वारा किए गए महत्वपूर्ण निवेश और कई भारतीय आईटी कंपनियों के कनाडाई बाजार में एक्सपोजर के बावजूद, बाजार यह मान रहा है कि यह मसला पॉजिटिकल है. दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर तत्काल प्रभाव कोई महत्वपूर्ण नहीं माना जा रहा है.

पेंशन फंड, जो अपने दीर्घकालिक निवेश परस्पेक्टिव के लिए जाने जाते हैं, आमतौर पर ऐसी जियो पॉलिटिकल घटनाओं पर जल्दबाजी में प्रतिक्रिया नहीं करते हैं. वे एक रणनीतिक दृष्टिकोण बनाए रखते हैं और कोई भी बड़ा एडजस्टमेंट से पहले दोनों ओर से किसी डेवलपमेंट का इंतजार करने की संभावना रखते हैं. ऐसी उम्मीद है कि समय के साथ इस मसले का समाधान हो जाएगा. हालांकि, अगर तनाव और बढ़ता है, तो स्थिति का डीप एनालिसिस आवश्यक होगा. इस समय, निवेशकों के लिए स्थिर रहना और घबराहट में पड़ने से बचना महत्वपूर्ण है.

RR Kabel: कमजोर बाजार में शेयर ने की दमदार एंट्री, निवेशकों को दिया 14% रिटर्न, क्या कर लें प्रॉफिट बुक या बने रहें

हैवीवेट शेयरों में बिकवाली

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, JSWSTEEL, RELIANCE, INDUSINDBK और MARUTI जैसे शेयर शामिल हैं.

रिलायंस के शेयरों में क्यों गिरावट

आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3 फीसदी तक कमजोरी आई और यह 2 महीने के निचले स्तर 2355 रुपये पर आ गया. आज 2 करोड़ शेयरों ने एक्सचेंजों पर कारोबार किया, जबकि एक महीने के दैनिक कारोबार का औसत 73 लाख शेयर था. एक्सचेंजों पर 1.9 करोड़ शेयर या 0.3 फीसदी इक्विटी से जुड़ी एक ब्लॉक डील भी हुई, जिसकी कीमत लगभग 4,563 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, पिछले हफ्ते घरेलू कच्चे तेल की बिक्री पर विंडफाल टैक्स को बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रति टन करने के सरकार के फैसले का भी स्टॉक पर असर पड़ा.

ब्रेंट क्रूड 10 महीने के ​हाई पर

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी लगातार तेजी है और यह 10 महीने के हाई पर पहुंच गया है. मंगलवार के कारोबार में क्रूड 96 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. हालांकि आज यह 95 डॉलर से नीचे है. लेकिन महंगा क्रूड बाजार के लिए चिंता बना हुआ है.

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी तो निक्‍केई 225 में 0.36 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.59 फीसदी और हैंगसेंग में 0.54 फीसदी कमजोरी रही है. ताइवान वेटेड 0.28 फीसदी तो कोस्‍पी 0.02 फीसदी कमजोर दिखे हैं. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी कमजोरी नजर आई है.

इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 107 अंकों की गिरावट रही और यह 34,517.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,678.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 10 अंकों की गिरावट रही और यह 4443.95 के लेवल पर बंद हुआ.

Nifty Sensex Stock Market Pension Fund Canada