/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/5MkjpnybVyzCxB3WUSDN.jpg)
Stock Market: बीते 3 महीनों में सेंसेक्स में 11 फीसदी और निफ्टी में 12 फीसदी बढ़त रही है.
Stock Market Performers: 28 जून के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में अपना आल टाइम हाई बना दिया. इंट्राडे में सेंसेक्स पहली बार 64050 के लेवल तक पहुंच गया. जबकि निफ्टी 19000 के पार निकलकर 19011 के लेवल को टच किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग रही. बाजार में हालिया रैली मार्च के अंतिम हफ्ते से शुरू हुई है और इस दौरान कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें 100 फीसदी या इससे भी ज्यादा तेजी आई है. इन 3 महीनों में न सिर्फ इन शेयरों ने निवेशकों का पैसा डबल से ट्रिपल कर दिया, बल्कि इस दौरान उनकी बाजार में कुल दौलत भी करीब 42 लाख करोड़ बढ गई है.
बाजार में क्यों आई रिकॉर्ड तेजी
एंटीक ब्रोकिंग के अनुसार इंडियन इक्विटी इमर्जिंग और डेवलप दोनों अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जिसमें मजबूत FIIs इक्विटी फ्लो (जून में चुनिंदा ईएम के बीच सबसे ज्यादा), म्यूचुअल फंड इक्विटी फ्लो में तेजी, क्रूड की कीमतों में नरमी, रूरल डिमांड और कैपेक्स साइकिल में रिकवरी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला है. एंटीक ब्रोकिंग का कहना है कि भारतीय पीएम की अमेरिका यात्रा को लेकर भी निवेशकों में उम्मीदें बढ़ी हैं.
वित्त वर्ष 2024 में अबतक एफआईआई ने बाजार में 85983 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वहीं बाजार की इस तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर का भी सपोर्ट रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी के चलते भी बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला है. वहीं मार्च और अप्रैल के कुछ दिनों तक लगातार गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में भी जोरदार रिकवरी लौटी है.
निवेशकों ने कमा लिए 43 लाख करोड़
बीते 3 महीनों की रैली में निवेशकों की चांदी हो गई है. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 28 मार्च 2023 के 2,94,11,131.69 करोड़ से बढ़कर 2,51,94,559.34 करोड़ हो गया. यानी इसमें करीब 43 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
सेंसेक्स और निफ्टी में कितनी तेजी
बीते 3 महीनों में सेंसेक्स में 11 फीसदी तेजी रही और यह 28 मार्च को 57614 के लेवल से बढ़कर 63915 के लेवल पर पहुंच गया. निफ्टी में 12 फीसदी बढ़त रही और यह 16952 के लेवल से 18972 के लेवल पर पहुंच गया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 22 फीसदी तो बीएसई स्मालकैप इंडेक्स 24 फीसदी और बीएसई 500 इंडेक्स में 14 फीसदी बढ़त रही तो निफ्टी बैंक में 12 फीसदी तेजी आई.
UTI मास्टरशेयर फंड: 1 लाख के बन गए 3.3 करोड़, 37 साल ‘ओल्ड’ स्कीम साबित हुई ‘गोल्ड’
3 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न
Aurionpro Solutions: 239%
Ddev प्लास्टिक इंडस्ट्रीज: 180.2%
फोर्स मोटर्स: 144.6%
पटेल इंजीनियरिंग: 132%
जय भारत मारुति: 124.7%
टीटागढ़ रेल सिस्टम: 113.6%
सुजलॉन एनर्जी: 109%
Tanfac इंडस्ट्रीज: 109%
Precision Camshafts: 108%
इंडो काउंट इंडस्ट्रीज: 108%
KPI ग्रीन एनर्जी: 107.5%
पराग मिल्क फूड्स: 104.5%
डाटामैटिक्स ग्लोबल: 104%
Bombay Dyeing: 100%
PTC Industries: 100%
(नोट: ये सभी स्टॉक स्मालकैप या माइक्रोकैप कटेगिरी से हैं.)
3 महीने में टॉप परफॉर्मिंग मिडकैप
मैक्रोटेक डेवलपर्स: 70%
गोदरेज प्रॉपर्टीज: 56%
L&T फाइनेंस होल्डिंग: 55%
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट: 54%
Astral Ltd: 52%
IDFC फर्स्ट बैंक: 51%
Glenmark Pharma: 50%
Nifty 50: 3 महीने में टॉप परफॉर्मेंस
अडानी एंटरप्राइजेज: 50%
Tata Motors: 46%
HDFC Life: 33%
इंडसइंड बैंक: 29%
Divi's Lab: 28.3%
बीएसई 500: 3 महीने के टॉप परफॉर्मर
सुजलॉन एनर्जी: 109%
Tanla Platforms: 97%
मझगांव डॉक: 96%
रेल विकास निगम: 86%
चोलामंडलम फाइनेंस: 76%
(source: stock performance on BSE and NSE)