scorecardresearch

Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 708 अंक चढ़ा, निफ्टी 17670 पर बंद, NTPC-SBI टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में 708 अंकों की बढ़त रही है और यह 59,277 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 206 अंक बढ़कर 17670 के स्तर पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 708 अंकों की बढ़त रही है और यह 59,277 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 206 अंक बढ़कर 17670 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 708 अंक चढ़ा, निफ्टी 17670 पर बंद, NTPC-SBI टॉप गेनर्स

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. (image: pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. कारोबार की शुरूआत दबाव के साथ हुई थी, लेकिन बाद में बाजार में शानदार तेजी आ गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा तेजी रही है. वहीं निफ्टी भी 17650 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर बेंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आईटी इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ. मेटल में तेजी रही तो फार्मा पर दबाव देखने को मिला है. फिलहाल सेंसेक्स में 708 अंकों की बढ़त रही है और यह 59,277 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 206 अंक बढ़कर 17670 के स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयरों में तेजी रही है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, POWERGRID, INDUSINDBK, HDFC, SBI, HDFCBANK, M&M और BAJFINANCE शामिल हैं.


  • 12:46 (IST) 01 Apr 2022
    एयरलाइंस स्टॉक पर एक्सपर्ट

    Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि रूस और यूक्रेन संकट के चलते तेल की कीमतों बढ़ी हैं, जिससे जेट फ्यूल रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. इसके चलते जेट फ्यूल यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है. ओवरआल एविएशन सेक्टर को शॉर्ट टर्म में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, लेकिन लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है.


  • 12:45 (IST) 01 Apr 2022
    Oil & Gas सेक्टर पर रिपोर्ट

    ब्रोकरेज हाउस CLSA का कहना है कि गैस की कीमतों में इजाफा ONGC और Oil India के लिए पॉजिटिव है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि गैस प्रोड्यूसर ONGC और Reliance Industries के लिए यह पॉजिटिव है. जबकि मिड टर्म में गैस मिडस्ट्रीम प्लेयर मसलन Petronet LNG और Gujarat Gas पर दबाव रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि इससे अपस्ट्रीम गैस प्रोड्यूसर्स को फायदा मिलेगा, जबकि गैस कंज्यूमर के लिए निगेटिव होगा. नोमुरा के अनुसार इसका GAIL पर निगेटिव असर होगा.


  • 12:40 (IST) 01 Apr 2022
    एनर्जी शेयरों में तेजी

    आज के कारोबार में आयल एंड गैस शेयरों के अलावा एविएशन स्टॉक में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. ONGC, RIL, GAIL, OIl india, Indigo और Spice Jet में इंट्राडे के दौरान तेजी देखने को मिली है.


  • 11:05 (IST) 01 Apr 2022
    LIC IPO: लिक्विडिटी पर असर

    ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (इंस्‍टीट्यूशनल रिसर्च) संजय चावला ने एक नोट में कहा कि क्रूड और कमोडिटी के दाम बढ़ने, सख्‍त मॉनेटरी पॉलिसी के चलते बाजार में चुनौतियां हैं. LIC का IPO बाजार में लिक्विडिटी पर असर डाल सकता है. उनका कहना है कि वित्‍त वर्ष 2023 तक निफ्टी के लिए फेयर वैल्यू 19,000 का लेवल दिख रहा है. इस दौरान निफ्टी 50 की कंपनियों का मुनाफा करीब 20 फीसदी बढ़ सकता है.


  • 11:04 (IST) 01 Apr 2022
    Nifty Outlook FY23

    Swastika Investmart Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याती का कहना है कि कच्चे माल की ऊंची कीमतों के चलते इंडिया इंक के लिए अगली कुछ तिमाही चुनौतीपूर्ण होंगी. फिर भी भारतीय अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से अर्थव्यवस्था का सामना करने वाले सेक्टर के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक बहुत ज्यादा बुलिश है. निफ्टी वित्त वर्ष 2023 में 20,000 का लेवल क्रॉस कर सकता है. बहुत ज्यादा बुलिश केस में यह 21,000 के लेवल तक भी पहुंच सकता है.


  • 09:51 (IST) 01 Apr 2022
    ATF के भी बढ़े दाम

    जेट फ्यूल यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. 1 अप्रैल से तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इसके बाद जेट फ्यूल की कीमत 1,12,924.83 रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई हैं. पहले यह 1,10,066 रुपये प्रति किलोलीटर थी. ATF की कीमतों में इस साल 7वीं बार इजाफा हुआ है.


  • 09:50 (IST) 01 Apr 2022
    LPG सिलेंडर 250 रु महंगा

    आज यानी 1 अप्रैल 2022 से कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने आज से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये बढ़ा दिये हैं. 1 अप्रैल से दिल्ली में गैस सिलेंडर रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये देने होंगे. हाल ही में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये बढ़े थे.


  • 09:50 (IST) 01 Apr 2022
    NCC

    NCC ने NCCVUL में अपनी पूरी हिस्सेदारी GRPL को बेचने के लिए एनसीसी विजाग अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर (NCCVUL) के अन्य शेयरधारकों के साथ GRPL हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड (गार्डनसिटी रियल्टी ग्रुप, बेंगलुरु) के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.


  • 09:49 (IST) 01 Apr 2022
    Ruchi Soya

    रुचि सोया ने अपने FPO का फाइनल इश्यू प्राइस 650 रुपये तय किया है, जो इश्यू का ऊपरी प्राइस बैंड था. मार्केट रेगुलेटर SEBI की तरफ से निवेशकों को निकासी का विकल्प दिए जाने के बाद रुचि सोया इंडस्ट्रीज के फॉलो-ऑन ऑफर (FPO) से करीब 97 लाख निवेशकों ने बोली वापस ली है. कंपनी का FPO पूरा हो गया है.


  • 09:49 (IST) 01 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    31 मार्च यानी गुरूवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार में 3088.73 करोड़ रुपये का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 1145.28 करोड़ रुपये का निवेश किया.


  • 07:52 (IST) 01 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में कमजोरी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.74 फीसदी की कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.85 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी और हैंगसेंग में 1.67 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.87 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.62 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट 0.32 फीसदी कमजोर दिख रहा है.


  • 07:51 (IST) 01 Apr 2022
    अमेरिकी बाजारों के लिए मार्च तिमाही

    पूरी तिमाही की बात करें तो Dow और S&P 500 में 4.6 फीदी और 4.9 फीसदी कमजोरी देखने को मिली. जबकि Nasdaq में 9 फीसदी गिरावट रही. य​ह 2020 की पहली तिमाही के बाद सबसे खराब दौर रहा. रेट हाइक साइकिल शुरू होने और जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजारों में गिरावट रही.


  • 07:51 (IST) 01 Apr 2022
    अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए

    गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. Dow Jones में 550.46 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,678.35 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.57 फीसदी की गिरावट रही और यह 4,530.41 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.54 फीसदी कमजोरी रही और यह 14,220.52 के स्तर पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Oil