scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 483 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17675 पर, INFY-HCL टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में 483 अंकों की कमजोरी रही है और यह 589659 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 17675 के लेवल पर बंद हुआ है.

सेंसेक्स में 483 अंकों की कमजोरी रही है और यह 589659 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 17675 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स 483 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 17675 पर, INFY-HCL टॉप लूजर्स

मिले जुले ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है.(image: pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी 17700 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव रहा है. वहीं बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में भी बिकवाली रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुए हैं. टीसीएस के नतीजों के पहले आईटी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला है. आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हें. जबकि मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 483 अंकों की कमजोरी रही है और यह 589659 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 109 अंक गिरकर 17675 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में HCLTECH, LT, INFY, WIPRO, ASIANPAINT, HDFC और HDFCBANK शामिल रहे हैं.


  • 15:26 (IST) 11 Apr 2022
    SMS Lifesciences में तेजी

    SMS Lifesciences के शेयरों में सोमवार को 20 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली. आज शेयर ने 949 रुपये का हाई टच किया. जबकि शुक्रवार को शेयर 791 रुपये पर बंद हुआ था. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) का उसकी एक यूनिट का निरीक्षण बिना किसी आपत्ति के पूरा हो गया है. इससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर बने. कंपनी के शेयर में पिछले तीन दिनों से मजबूती बनी हुई है.


  • 13:42 (IST) 11 Apr 2022
    एलन मस्क Twitter बोर्ड में शामिल नहीं होंगे

    Tesla के CEO एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. ट्विटर में हिस्सेदारी खरीदने के बाद से ही मस्क के बोर्ड में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. लेकिन आज ट्विटर CEO पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मस्क ने ट्विटर बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया है. हालांकि, अग्रवाल ने कहा है कि मस्क की सलाह का कंपनी में हमेशा स्वागत रहेगा.


  • 11:17 (IST) 11 Apr 2022
    आशीष कचोलिया Portfolio

    आशीष कचोलिया ने मल्टीबैगर स्टॉक Yasho Industries में अपने हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को करीब 550 फीसदी रिटर्न दिया है. आशीष कचोलिया ने Yasho Industries में जनवरी से मार्च 2022 तिमाही की अवधि में अपने हिस्सेदारी 2.36 फीसदी से बढ़ाकर 2.55 फीसदी कर दी है.


  • 11:10 (IST) 11 Apr 2022
    Veranda Learning Stock List

    वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस (Veranda Learning Solutions) के शेयरों की आज बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 14.5 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 137 रुपये था, जबकि यह बीएसई पर 157 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं इंट्राडे में यह 20 फीसदी की तेजी के साथ 165 रुपये पर पहुंच गया.


  • 08:56 (IST) 11 Apr 2022
    Bandhan Bank

    यूरोपियन फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप सोसाइटी जनरल ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए बंधन बैंक में 1.9 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर (1.18 फीसदी हिस्सेदारी) का अधिग्रहण किया है. ये शेयर 306.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए. हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) विक्रेता था.


  • 08:56 (IST) 11 Apr 2022
    Indian Bank

    इंडियन बैंक ने इंडिया SME एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ISARC) में अपनी 4 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी 9.8 रुपये प्रति शेयर पर बेचने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 6 फीसदी और पिछले एक महीने में 17.5 फीसदी की तेजी आई है.


  • 08:55 (IST) 11 Apr 2022
    TCS के नतीजे आएंगे

    आज सोमवार यानी 11 अप्रैल को देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services के तिमाही नतीरजे आएंगे. कंपनी के नतीजों से आईटी सेक्टर के आउटलुक के संकेत मिलेंगे. TCS के अलावा Birla Tyres, Delta Corp, Elnet Technologies, Kesoram Industries और Lasa Supergenerics के भी तिमाही नतीजे आएंगे.


  • 08:55 (IST) 11 Apr 2022
    Tata Motors

    लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर को सेमीकंडक्टर की कमी के जोखिम का लगातार सामना करना पड़ रहा है. JLR की रिटेल सेल्स सालाना आधार पर 36 फीसदी गिरकर Q4FY22 में 79,008 यूनिट रही है. हालांकि तिमाही आधार पर गिरावट सिर्फ 1.4 फीसदी रही.


  • 08:54 (IST) 11 Apr 2022
    US: 10 साल का बॉन्ड यील्ड

    इस बीच 10 साल के US बॉन्ड की यील्ड 3 साल के हाई पर पहुंच गई है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.7 फीसदी के करीब है.


  • 08:53 (IST) 11 Apr 2022
    NSE पर F&O के तहत बैन

    आज सोमवार यानी 11 अप्रैल को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक आरबीएल बैंक NSE पर F&O के तहत बैन में है. बता दें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को तब बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जब सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.


  • 08:52 (IST) 11 Apr 2022
    FII और DII डाटा

    8 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 575 करोड़ रुपए की बिकवाली की. वहीं, इस इौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 16.5 करोड़ रुपए की खरीदारी की.


  • 07:56 (IST) 11 Apr 2022
    Brent Crude 100 डॉलर के करीब

    क्रूड की बात करें तो इसमें नरमी आई है. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. शुक्रवार को यह 102.78 डॉलर पर सेटल हुआ था. वहीं अमेरिकी क्रूड शुक्रवार को 98.26 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था.


  • 07:55 (IST) 11 Apr 2022
    एशियाई बाजारों में कमजोरी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है. SGX Nifty में 0.42 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 इंडेक्स करीब 0.57 फीसदी टूट गया है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.71 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.90 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.31 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में करीब 0.27 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 1.28 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.


  • 07:54 (IST) 11 Apr 2022
    स्टॉक फ्यूचर्स में हल्का बदलाव

    स्टॉक फ्यूचर्स में हल्का बदलाव दिख रहा है और यह रीबाउंड की कोशिश में है. वहीं शुक्रवार की बात करें तो अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा. Dow Jones में 138 अंकों की तेजी रही और यह 34721 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.27 फीसदी गिरावट रही और यह 4488.28 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 1.34 फीसदी टूटकर 13711 के स्तर पर बंद हुआ. सभी प्रमुख इंडेक्स में बीते हफ्ते कमजोरी रही.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Rupee Vs Us Dollar Crude Prices