/financial-express-hindi/media/media_files/6CqTSBfzIXKsoROf6TAL.jpg)
Stock Market News : आज कारोबार में सेंसेक्स में 942 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 78,782 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Share Market Updates Today : शेयर बाजार में आज 4 नवंबर 2024 को भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24000 के नीचे बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 950 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 942 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 78,782 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 309 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 23995 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TECHM, SBI, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ADANIPORTS, RELIANCE, SUNPHARMA, BAJAJFINSV, NTPC, TATAMOTORS शामिल हैं.
Niva Bupa IPO
प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ 7 नवंबर 2024 को खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 2200 करोड़ रुपये है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुल जाएगा. 14 नवंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे.
Afcons Infrastructure Share Price
शापूरजी पालोनजी ग्रुप की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन कंपनी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में ​कमजोर लिस्टिंग के बाद तेज रिकवरी देखने को मिली है. अभी कंपनी का शेयर बीएसई पर 462 रुपये पर आ गया है, जो इसके आईपीओ प्राइस 463 रुपये के लगभग करीब है. जबकि यह स्टॉक आज 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ बीएसई पर 430 रुपये पर लिस्ट हुआ था. एनएसई पर यह 426 रुपये पर लिस्ट हुआ था. हालांकि मार्केट में भारी गिरावट के बाद भी एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर ने तेज रिकवरी दिखाई है. यह इस स्टॉक में निवेशकों का इंटरेस्ट दिखाता है.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड क्लेम सेटलमेंट हेल्प डेस्क
हाल ही में ओडिशा के तटीय जिलों से टकराने वाले भीषण चक्रवात दाना ने इन इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है. चक्रवात दाना से प्रभावित पॉलिसीधारकों को तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए एक समर्पित हेल्प डेस्क बनाया है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की टीम इस कठिन समय के दौरान बिना रुकावट सहायता प्रदान करने के लिए 24/7 उपलब्ध है. टोल-फ्री संपर्क नंबर : 1800-2666 है. जबकि ईमेल: customersupport@icicilombard.com है.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 आज बंद है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.56 फीसदी और हैंगसेंग में 0.01 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. ताइवा वेटेड 0.40 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्पी में 1.50 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.41 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 1 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 212 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक भी इस दौरान नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1 नवंबर 2024 को 377.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
क्रूड 74 डॉलर के पार
OPEC+ ने दिसंबर से उत्पादन बढ़ाने का फैसला एक महीने के लिए टाल दिया है. दिसंबर से 1.8 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन बढ़ाने वाला था. जिससे कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. जबकि WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.40 फीसदी के आस पास पहुंच गई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के लेवल से नीचे है.
Dow Jones 289 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 289 अंकों की तेजी रही और यह 42052.19 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 145 अंकों की बढ़त रही और यह 18239.92 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 23 अंकों की तेजी रही और यह 5728.80 के लेवल पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजारों के लिए बड़े इवेंट
5 नवंबर से अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए वोटिंग होगी, इसके अगले दिन से ही नतीजे आना शुरू हो जाएंगे. इसी हफ्ते 7 नवंबर को अमेरिकी फेड की पॉलिसी आएगी, जिस पर बाजार की नजरें टिकी होंगी.