scorecardresearch

Stock Market Today : ठंडा पड़ा ट्रंप की जीत का उत्साह, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 24400 के नीचे, ICICIBANK टॉप लूजर

Share Market Updates : आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. वहीं इसके पहले बुधवार को डोनाल्‍ड ट्रंप की राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली.

Share Market Updates : आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. वहीं इसके पहले बुधवार को डोनाल्‍ड ट्रंप की राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market, Share Market, Stock Market Updates Today, Sensex, Nifty, BSE, NSE

Stock Market News : बुधवार को Dow Jones में 1508 अंकों की जोरदार तेजी रही और यह 43729.93 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : शेयर बाजार में आज 7 नवंबर 2024 को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 24400 के नीचे आ गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज 300 अंकों से ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 312 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है और यह 80,066.54 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी में 104 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 24380 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, TCS, HCLTECH, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, ASIANPAINT, RELIANCE, NESTLEIND, POWERGRID शामिल हैं.

Niva Bupa IPO Open

प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Niva Bupa Health) का आईपीओ आज 7 नवंबर 2024 को खुल गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 2200 करोड़ रुपये है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. 12 नवंबर को शेयर अलॉट होंगे. जबकि 14 नवंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे. ब्रोकरेज हाउस ने इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

आज M&M और Lupin के नतीजे

Advertisment

आज 7 नवंबर 2024 को Mahindra & Mahindra, Lupin और Indian Hotels के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Alembic Pharma, Escorts Kubota, NHPC, Aavas Financiers, Abbott India, Aditya Birla Fashion, Cochin Shipyard, Cummins India, Emami, IRCON, NCC, Page Industries, Rail Vikas Nigam, SAIL, Trent और Va Tech Wabag के भी नतीजे आएंगे. 

Tata Steel

टाटा स्टील का मुनाफा सितंबर तिमाही में 758.84 करोड़ रुपये रहा है. खर्च कम होने से कंपनी मुनाफे में लौटी है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 6,511.16 करोड़ रुपये का  घाटा हुआ था. कंपनी की कुल आय घटकर 54,503.30 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 55,910.16 करोड़ रुपये थी. टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया. 

JSPL

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का मुनाफा जुलाई-सितंबर तिमाही में 38 फीसदी गिरकर 860 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1390 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल आय इस साल सितंबर तिमाही में घटकर 13,025 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,128 करोड़ रुपये थी. 

Proventus Agrocom का मुनाफा बढ़ा 

Proventus Agrocom का मुनाफा फाइनेंशियलन ईयर 2024 की पहली छमाही में सालाना बेसिस पर 86 फीसदी बढ़कर 4.86 करोड़ रुपये रहा है. जबकि कंसो रेवेन्‍यू 47 फीसदी बढ़कर 295.85 करोड़ रुपये पहुंच गया. ProV ब्रॉन्‍ड रेवेन्‍यू सेल्‍स इस दौरान 49 फीसदी बढ़कर 213.15 करोड़ रुपये हो गया. जबकि EBITDA पहली छमाही में सालाना बेसिस पर 4.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.16 करोड़ रुपये हो गया. 

Power Grid Corporation

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) का मुनाफा सितंबर तिमाही में 3793.02 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 3,781.42 करोड़ रुपये रहा था. कुल आय बढ़कर 11,845.93 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 11,530.43 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 4.50 रुपये के पहले इंटरिम डिविडेंड के भुगतान को भी मंजूरी दी. 

Dow Jones 1508 अंक बढ़कर बंद

बुधवार को डोनाल्‍ड ट्रंप की राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली. बुधवार को Dow Jones Industrial में 1508 अंकों की जोरदार तेजी रही और यह 43729.93 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 544 अंकों की बढ़त रही और यह 18983.47 के लेव पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 146 अंक बढ़कर 5929.04 के लेवल पर बंद हुआ. 

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.31 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.40 फीसदी कमजोरी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.98 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 0.85 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड 1.04 फीसदी तो कोस्‍पी 0.40 फीसदी मजबूत दिख रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में भी 0.68 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. 

क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के पार

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड मजबूत होकर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार 75.50 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.  वहीं WTI क्रूड भी हल्‍की तेजी के साथ 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्‍की तेजी के साथ 4.45 फीसदी के आस पास पहुंच गई है. जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के पार निकलकर 4 महीने के हाई पर है. 

FII और DII डाटा

एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 6 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 4445.59 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 6 नवंबर 2024 को 4889.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Us Election Nifty Sensex Donald Trump