/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/1DxJfiCIfvNBlWlTTWtF.jpg)
Stock Market : शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते अमेरिकी-चीन टैरिफ वार से जुड़े घटनाक्रमों, विप्रो व इन्फोसिस के तिमाही नतीजों से तय होगी. Photograph: (Pixabay)
Stock Market News Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर बंद (stock market holiday) रहेंगे. डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और ब्याज दर डेरिवेटिव में ट्रेडिंग दिन भर बंद रहेगी. कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच बंद रहेगा, जबकि शाम के सेशन में 5:00 बजे से रात 11:55 बजे के बीच खुला रहेगा. एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग 15 अप्रैल (मंगलवार) को फिर से शुरू होगी.
इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेंगे बाजार
इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन ही ट्रेडिंग होगी. आज जहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाजार बंद हैं. वहीं 18 अप्रैल यानी इसी हफ्ते शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर बाजार बंद रहेंगे. अप्रैल में बाजार के लिए कुल 3 हॉलीडे है. जिसमें महावीर जयंती पर 10 अप्रैल को बाजार बंद थे. आज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर बाजार बंद है. जबकि गुड फ्राइडे पर 18 अप्रैल को बाजार बंद रहेंगे.
2025 में और कितने दिन रहेगी बाजार में छुट्टी
महाराष्ट्र दिवस : 1 मई, गुरुवार
स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त, शुक्रवार
गणेश चतुर्थी : 27 अगस्त, बुधवार
महात्मा गांधी जयंती / दशहरा : 2 अक्टूबर, गुरुवार
दिवाली लक्ष्मी पूजन : 21 अक्टूबर, मंगलवार
दिवाली बलिप्रतिप्रदा : 22 अक्टूबर, बुधवार
प्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक देव जी) : 5 नवंबर, बुधवार
क्रिसमस : 25 दिसंबर, गुरुवार
किन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते अमेरिकी-चीन टैरिफ वार से जुड़े घटनाक्रमों, विप्रो व इन्फोसिस के तिमाही नतीजों से तय होगी. एक्सपर्ट के अनुसार ग्लोबल ट्रेड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी इस सप्ताह बाजार की चाल तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. घरेलू स्तर पर, थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े भी इसी हफ्ते जारी होंगे. ग्लोबल मोर्चे पर अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के प्रमुख आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख-संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि वैश्विक बाजारों के ट्रेंड, अमेरिकी टैरिफ से जुड़े घटनाक्रमों और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों के बीच घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव रहेगा. इसके अलावा बाजार की धारणा रुपया-डॉलर के ट्रेंड और बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में उतार-चढ़ाव से भी तय होगी.
बीते शुक्रवार को बाजार का क्या रहा हाल
11 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली थी. ट्रम्प ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ को फिलहाल 90 दिनों के लिए टाल दिया, जिससे उम्मीद बनी कि दोनों देशों में बात चीत से टैरिफ पर आगे राहत मिलेगी. 11 अप्रैल को सेंसेक्स में 1310 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 75,157.26 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 429 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 22,828.55 के लेवल पर बंद हुआ.
निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में TATASTEEL, POWERGRID, NTPC, M&M, RELIANCE और टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, TCS शामिल रहे.