scorecardresearch

Stock Market Holiday Today: आज दिवाली बलिप्रतिपदा पर बंद रहेंगे NSE और BSE, कमोडिटी मार्केट में भी नहीं होगा कारोबार

Diwali Balipratipada: आज नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) बंद रहेंगे. इक्विटी, इकिवटी डेरिवेटिव्‍स, इंटरेस्‍ट रेट डेरिवेटिव्‍स, करंसी डेरिवेटिव और सिक्‍योरिटी लेंडिंग व बॉरोइंग में भी आज कारोबार नहीं होगा.

Diwali Balipratipada: आज नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) बंद रहेंगे. इक्विटी, इकिवटी डेरिवेटिव्‍स, इंटरेस्‍ट रेट डेरिवेटिव्‍स, करंसी डेरिवेटिव और सिक्‍योरिटी लेंडिंग व बॉरोइंग में भी आज कारोबार नहीं होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
BSE, NSE Shut Today

Stock Market Holiday: आज 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी है. (pixabay)

BSE, NSE Shut Today on Diwali Balipratipada: आज 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी है. आज नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) और बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) बंद रहेंगे. इक्विटी, इकिवटी डेरिवेटिव्‍स, इंटरेस्‍ट रेट डेरिवेटिव्‍स, करंसी डेरिवेटिव और सिक्‍योरिटी लेंडिंग व बॉरोइंग में भी आज कारोबार नहीं होगा. वहीं मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे. 15 नवंबर को शेयर बाजार में सामान्‍य तरीके से कारोबार होगा.

13 नवंबर को बाजार में रही थी गिरावट

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच कल यानी 13 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 326 अंकों की कमजोरी रही और यह 64934 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 19444 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में कमजोरी नजर आई है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, INFY, TECHM, TCS, ICICIBANK, NESTLEIND शामिल रहे, जबकि M&M, JSWSTEEL, NTPC, POWERGRID टॉप गेनर्स रहे.

ग्‍लोबल ट्रेंड कमजोर, बाजार पर दबाव

Advertisment

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड, विनोद नायर का कहना है कि दिवाली के बाद, वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयरों में कंसोलिडेशन जारी रहा. आईआईपी ग्रोथ में तेज गिरावट और कमजोर मैन्‍युफैक्‍चरिंग पीएमआई ग्‍लोबल ट्रेंड को दिखाता है जो उच्‍च ब्याज दरों और महंगाई से प्रेरित है. भारतीय रुपये की कमजोरी एफआईआई को सतर्क रखती है. हालांकि, बाजार की गिरावट मजबूत आय, आर्थिक स्थिरता और घरेलू संस्थागत निवेशकों के फ्लो द्वारा सीमित है. एक संभावित उलटफेर की संभावना है, क्योंकि घरेलू लेवल पर अक्टूबर सीपीआई मुद्रास्फीति में कमी आने की उम्मीद है. विशेष रूप से, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक मजबूत क्रेडिट ग्रोथ, बेहतर एसेट क्‍वालिटी और मजबूत बैलेंस शीट के कारण बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo