scorecardresearch

Stock Market Holiday today: आज बकरीद के चलते BSE और NSE बंद, इस साल स्टॉक मार्केट में और कितनी छुट्टियां

Stock Market Holiday Today : आज 17 जून 2024 को BSE और NSE में कारोबार नहीं हो रहा है. बकरीद के चलते आज शेयर बाजार बंद हैं. शेयर बाजार 18 जून को सामान्‍य कारोबार के लिए खुलेंगे. 

Stock Market Holiday Today : आज 17 जून 2024 को BSE और NSE में कारोबार नहीं हो रहा है. बकरीद के चलते आज शेयर बाजार बंद हैं. शेयर बाजार 18 जून को सामान्‍य कारोबार के लिए खुलेंगे. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market Shut Today : आज देश में बकरीद मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्टॉक मार्केट में छुट्टी है. (Pixabay)

Stock Market Holiday News: आज 17 जून 2024 को बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE Holiday) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है. बकरीद (Eid-ul-Adha) के चलते आज शेयर बाजार (Stock Market Holiday) बंद हैं. डेरिवेटिव, इक्विटीज, एसएलबी और करंसी डेरिवेटिव्‍स व इंटरेस्‍ट रेट डेरवेटिव्‍स में भी कारोबार बंद रहेगा. कमोडिटी डेरिवेटिव्‍स मॉर्निंग सेशन यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा, जबकि शाम 5 बजे से रात 11:55 बजे यानी शाम के सेशन के लिए खुलेगा. शेयर बाजार 18 जून को सामान्‍य कारोबार के लिए खुलेंगे. 

इस साल और कितने हॉलीडे

17 जुलाई, 2024 : मुहर्रम (बुधवार)
15 अगस्त, 2024 : स्वतंत्रता दिवस (गुरूवार)
2 अक्टूबर, 2024 : महात्मा गांधी जयंती (बुधवार)
1 नवंबर, 2024 : दिवाली (शुक्रवार)
15 नवंबर, 2024 : गुरू नानक जयंती (शुक्रवार)
25 दिसंबर, 2024 : क्रिसमस (बुधवार)

शुक्रवार को मजबूत बंद हुए थे बाजार

Advertisment

शुक्रवार यानी 14 जून को घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली थी. कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23450 के पार निकल गया, जबकि सेंसेक्स (Sensex) में करीब 200 अंकों की तेजी रही. निफ्टी पर सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 182 अंकों की तेजी रही और यह 76,993 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 67 अंक बढ़कर 23,466 के लेवल पर बंद हुआ. टॉप गेनर्स में M&M, TITAN, HDFCBANK, RELIANCE, BAJFINANCE शामिल रहे. टॉप लूजर्स में TECHM, TCS, WIPRO, HCLTECH, LT, SBI शामिल रहे. 

बाजार को नए ट्रिगर की तलाश

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीनी का कहना है कि बाजार को किसी बड़े ट्रिगर का इंतजार है. हालांकि, बजट को लेकर चर्चा के बीच हमें सेक्‍टर स्‍पेसिफिक शेयरों में इस हफ्ते एक्‍शन देखने को मिल सकता है. प्रमुख रूप से बाजार का रुख मानसून की प्रगति और संस्थागत निवेशकों के फ्लो पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन के आंकड़े, डॉलर इंडेक्‍स में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बाजार के नजरिए से अहम रहने वाला है.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर रिसर्च वाइस प्रसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा है कि सोमवार की छुट्टी के कारण यह कम कारोबारी सत्रों वाला सप्ताह है. सप्ताह के दौरान मार्केट पार्टिसिपेंट की निगाहें ग्‍लोबल मार्केट, विशेषरूप से अमेरिकी बाजार पर रहेगी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि निवेशकों की निगाह बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दर फैसलों पर रहेगी. 

लौट रहे विदेशी निवेशक

लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों यानी एफपीआई (FPI) का भरोसा फिर एक बार लौटता नजर आ रहा है. घरेलू और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच एफपीआई ने जून के दूसरे सप्ताह में 11,730 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इससे पहले, जून के पहले सप्ताह के दौरान उन्होंने ने 14,794 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे थे.

BSE holiday Eid-ul-Adha Nse stock market holiday