/financial-express-hindi/media/post_banners/aHUxuBOvndJcxGqpKs1n.jpg)
Stock Market Holiday: आज दशहरे के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बंद रहेंगे. (pixabay)
BSE, NSE Shut Today on Dussehra: आज 24 अक्टूबर को देश भर में दशहरा का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. आज इस मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बंद रहेंगे. इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, ब्याज दर डेरिवेटिव और मुद्रा डेरिवेटिव में कोई कारोबार नहीं होगा, जबकि सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग भी मंगलवार को नहीं होंगे. मेटल और बुलियन मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे, जबकि मेटल में शाम 5 बजे से 11:30 बजे तक और बुलियन में शाम 5 बजे से 11:55 बजे तक कारोबार होगा. कल 25 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में सामान्य तौर पर कारोबार होगा.
सोमवार को बाजार में रही भारी बिकवाली
सोमवार यानी 23 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स में 826 अंकों की गिरावट रही और यह 64,572 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 261 अंकों की कमजोरी रही और यह 19,282 के लेवल पर बंद हुआ. कल के कारोबार में निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स, बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा लाल निशान में बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में M&M, BAJFINANCE शामिल रहे. जबकि JSWSTEEL, TATASTEEL, TCS, TATAMOTORS, WIPRO, HCLTECH टॉप लूजर्स में रहे हैं. निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में LTIMindtree, Adani Enterprises, Hindalco, Adani Ports और UPL रहे.
निवेशकों के 1 दिन में 7.59 लाख करोड़ रुपये डूबे
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से वैश्विक बाजारों में पैदा हुए कमजोर रुझानों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को व्यापक गिरावट रही और निवेशकों के 7.59 लाख करोड़ रुपये डूब गए. यह शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार चौथा सत्र रहा. इन चार सत्रों में सेंसेक्स 1,856.21 अंक या 2.79 प्रतिशत गिर चुका है. कमजोर रुझानों के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) चार दिन में 12,51,700.73 करोड़ रुपये घटकर 3,11,30,724.40 करोड़ रुपये रह गया है.
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल), हेड, श्रीकांत चौहान के अनुसार तकनीकी रूप से, निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लांग बियरिश कैंडल बनाई है जो मौजूदा स्तरों से और कमजोरी का संकेत दे रही है. इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए, 19,400 प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल है, जिसके नीचे इंडेक्स 19,200-19,175 तक फिसल सकता है. दूसरी तरफ 19,400 का लेवल क्रॉस होने पर इंडेक्स 19,450-19,500 तक क्विक टेक्निकल बाउंसबैक दिखा सकता है.