scorecardresearch

Stock market holiday: आज लोकसभा चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद, BSE और NSE में नहीं होगा कारोबार

Share Market Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज, 20 मई को बंद रहेंगे. डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी और मुद्रा डेरिवेटिव के साथ-साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कारोबार दिन भर बंद रहेगा.

Share Market Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज, 20 मई को बंद रहेंगे. डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी और मुद्रा डेरिवेटिव के साथ-साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कारोबार दिन भर बंद रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market Holiday : आम चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के चलते आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है. (Pixabay)

BSE and NSE Shut Today : आम चुनाव (General Election 2024) के पांचवें चरण के मतदान के चलते आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं (Stock Market Holiday) हो रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज, 20 मई को बंद रहेंगे. डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी और मुद्रा डेरिवेटिव के साथ-साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कारोबार दिन भर बंद रहेगा.

कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सुबह के सत्र में - सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा, जबकि शाम का सेशन शाम 5 बजे से रात 11.55 बजे तक खुला रहेगा. एनएसई और बीएसई दोनों में 21 मई यानी मंगलवार को सामान्य कारोबार शुरू होगा.

स्पेशल ट्रेडिंग

Advertisment

इसके पहले 18 मई को, स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में, घरेलू बाजार लगातार तीसरे सत्र में हरे निशान में रहे और सेंसेक्स और निफ्टी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. इस बीच, ब्रॉडर मार्केट  ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया.

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

इसके पहले कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में खरीदारी देखने को मिली थी. सेंसेक्स में 253 अंकों की मजबूती देखने को मिली थी और यह 73917 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 62 अंक बढ़कर 22466 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि आइटी और फार्मा लाल निशान में. टॉप गेनर्स में M&M, JSWSTEEL, KOTAKBANK, MARUTI, NTPC शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, HCLTECH, HINDUNILVR, WIPRO शामिल रहे.

ये फैक्टर तय करेंगे बाजार की चाल

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन खत्म होने वाला है. कंपनियों के बेहतर नतीजे असमंजस में फंसे बाजार को कुछ राहत प्रदान कर सकते हैं. अमेरिकी सेंट्र्ल बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल का सोमवार को संबोधन होना है. जिसके चलते बाजार की दिशा प्रभावित होने की संभावना है. इसके अलावा, जापान और अमेरिका के आर्थिक आंकड़े और वैश्विक मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव बाजार कि दिशा तय करने के लिए भी अहम कारक होंगे.

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि इस हफ्ते बाजार का आउटलुक प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा. भारत में पीएमआई विनिर्माण और सेवा क्षेत्र का आंकड़ा आना है. इसके अलावा ब्रिटेन के महंगाई दर, अमेरिका के बेरोजगारी दावे, एसएंडपी के वैश्विक सेवा और वैश्विक विनिर्माण आंकड़े आने हैं. साथ ही घरेलू मोर्चे पर कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे.

इस हफ्ते इन कंपनियों के नतीजे

इस हफ्ते ONGC, SAIL, BHEL, जेके टायर, One97 कम्युनिकेशंस, पावर ग्रिड, इंटरग्लोब एविएशन, ITC और NTPC की ओर से 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही के नतीजे जारी किए जाने हैं. निवेशकों की निगाह रुपये-डॉलर के रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी.

stock market holiday BSE and NSE Shut Today General Election 2024