/financial-express-hindi/media/post_banners/IPAoqVmw6kFiFBNyxkzM.jpg)
Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे.
BSE & NSE Shut Today 29 June 2023: आज 29 जून को शेयर बाजार में छुट्टी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे. मेटल और बुलियन मार्केट समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे. फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी आज कोई कारोबार नहीं होगा. 30 जून को शेयर बाजार में हले की तरह सामान्य कारोबार होगा. इसके पहले 28 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया और क्लोजिंग भी रिकॉर्ड लेवल पर हुई.
2023: आगे कब-कब बंद रहेंगे शेयर बाजार
15 अगस्त, 2023: स्वतंत्रता दिवस, मंगलवार
19 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी, मंगलवार
2 अक्टूबर 2023: गांधी जयंती, सोमवार
24 अक्टूबर 2023: दशहरा, मंगलवार
14 नवंबर 2023: दिवाली बलिप्रतिपदा, मंगलवार
27 नवंबर 2023: गुरूनानक जयंती, सोमवार
25 दिसंबर 2023: क्रिसमस, सोमवार
सेंसेक्स 4999 अंक मजबूत होकर बंद
28 जून के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गए. इंर्टाडे में सेंसेक्स पहली बार 64050 के लेवल तक पहुंच गया. जबकि निफ्टी 19000 के पार निकलकर 19011 के लेवल को टच किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 499 अंकों की तेजी रही है और यह 63915 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 155 अंक बढ़कर 18972 के लेवल पर बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी नजर आई. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, SUNPHARMA, TITAN रहे, जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, M&M, BAJAJFINSV शामिल रहे.
19100 के लेवल पर रेजिस्टेंस
Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था स्टेबल तरीके से आगे बढ़ रही है. इंडियन इकोनॉमी को लेकर फंडामेंटल मजबूत होने से घरेलू ही नहीं ग्लोबल निवेशकों का भी भरोसा भारतीय बाजारों पर बढ़ा है. वहीं हाल फिलहाल में ग्लोबल फैक्टर भी पहले से बेहतर हुए हैं. जिनके चलते सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. शेयर बाजार में यह बुल रन आगे भी जारी होता दिख रहा है. हालांकि आगे का टारगेट देना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन निफ्टी के लिए 19100 के लेवल पर रेजिस्टेंस दिख रहा है. इस लेवल के आस पास से बाजार में बिकवाली देखने को मिल सकती है. वहीं नीचे की ओर निफ्टी के लिए 18700 के लेवल पर बेस बना है, यह लेवल ब्रेक होने से निफ्टी के लिए 18450 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है.