/financial-express-hindi/media/media_files/Eyg1EF1A5tUKgXE8Ns87.jpg)
Stock Market Update: 7 मार्च को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई.
BSE, NSE Shut Today on Maha Shivratri: आज 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2024) का पर्व देश भर में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आज स्टॉक मार्केट में छुट्टी (stock market holiday) है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) बंद रहेंगे. डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी और मुद्रा डेरिवेटिव के साथ-साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट में भी कारोबार दिन भर बंद रहेगा.
कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी 8 मार्च को सुबह के कारोबार के लिए बंद है लेकिन शाम के सेशन के लिए खुलेगा. 9 मार्च और 10 मार्च को शनिवार और रविवार के चलते बाजार बंद रहेंगे. वहीं 11 मार्च को बाजार सामान्य काम काज के लिए खुले रहेंगे.
7 मार्च को बना था फ्रेश हाई
7 मार्च को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया, वहीं क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई. कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंट्राडे में अपने फ्रेश हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स के लिए 7 मार्च को इंट्राडे हाई 74245 का लेवल रहा है. जबकि निफ्टी भी 22526 के रिकॉर्ड लेवल पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 33 अंकों की तेजी रही और यह 74119 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 20 अंक बढ़कर 22494 के लेवल पर बंद हुआ.
7 मार्च को बाजार में आज ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी दिखी. निफ्टी पर सिर्फ बैंक, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में TATASTEEL, JSWSTEEL, TATAMOTORS, BAJAJFINSV, BAJFINANCE शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, RELIANCE, AXISBANK, ICICIBANK, TITAN, POWERGRID.
मार्केट पर एक्सपर्ट व्यू
रेलिगेयर ब्रोकिंग के SVP - टेक्निकल रिसर्च, अजीत मिश्रा का कहना है कि 7 मार्च को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद बाजार तकरीबन फ्लैट बंद हुआ. निफ्टी एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 22,493.55 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच, सेक्टोरल मोर्चे पर मिक्स ट्रेंड जारी रहा, जिससे पार्टिसिपेंट का दबदबा बना रहा. जिसमें मेटल और एफएमसीजी ने मजबूत गेंस दर्ज किया, जबकि बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी लाल निशान में बंद हुए. हालिया गिरावट के बाद ब्रॉडर इंडीसेज में कुछ राहत देखी गई और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.
हमें लगता है कि जब तक हम इंडीसेज में कोई बड़ी कटौती नहीं देखते हैं तब तक इंटरमीडिएट ब्रीदर्स हेल्दी हैं. हालांकि, ट्रेडर्स को बेंचमार्क में प्रीवेलिंग ट्रेंड से दूर नहीं जाना चाहिए और स्टॉक का सेलेक्शन और जोखिम प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. इसके अलावा, हम स्मॉलकैप काउंटरों की तुलना में प्रमुख इंडेक्स और बड़े मिडकैप के लिए अपनी प्राथमिकता दोहराते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us