/financial-express-hindi/media/post_banners/dMkjRkJmC0YOqVnfnVao.jpg)
Stock Market Holiday: आज मंगलवार यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर आज घरेलू शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. (pixabay)
BSE, NSE to remain shut for Ganesh Chaturthi: आज मंगलवार यानी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज घरेलू शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. आज बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे. गणेश चतुर्थी का त्योहार देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. खासतौर से महाराष्ट्र राज्य में इस त्योहार की धूम रहती है. बुधवार को स्टॉक मार्केट में नॉर्मल ट्रेडिंग होगी. मंगलवार को इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेराइवेटिव सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में पूरे सत्र के दौरान ट्रेडिंग नहीं होगी. इनके अलावा करेंसी डेरीवेटिव सेग्मेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी.
कमोडिटी डेराइवेटिव सेग्मेंट एवं इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट सेग्मेंट में 19 सितंबर को सुबह के सत्र में ट्रेडिंग नहीं होगी. ये सेग्मेंट ट्रेडिंग के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. हालांकि, इन सेग्मेंट्स में शाम के सत्र में ट्रेडिंग होगी. आने वाले महीनों में शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को छोड़कर भी कुछ दिन कारोबार नहीं होगा. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 24 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर शेयर बाजारों में ट्रेडिंग नहीं होगी. उसके बाद 12 नवंबर को दिवाली के दिन केवल कुछ समय के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. 14 नवंबर को दिवाली प्रतिप्रदा के मौके पर बीएसई, एनएसई पर ट्रेडिंग नहीं होगी. 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.
सोमवार को गिरावट पर बंद हुए थे बाजार
इसके पहले सोमवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स टूटकर बंद हुए. सेंसेक्स में 242 अंकों की कमजोरी रही और यह 67597 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 59 अंक टूटकर 20133 के लेवल पर बंद हुआ. कल के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, रियल्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में या फ्लैट बंद हुए. हैवीवेट शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में POWERGRID, TITAN, M&M, NTPC, BAJAJFINSV, TATAMOTORS शामिल रहे तो टॉप लूजर्स में HDFCBANK, BHARTIARTL, INFY, TATASTEEL, WIPRO शामिल रहे.