/financial-express-hindi/media/post_banners/oNv1vNnXFNfU9REsJkRz.jpg)
आज 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती पर भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा.
Stock Market News: आज 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जयंती (Gurunanak Jayanti) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों एक्सचेंज बंद रहेंगे. आज ना तो शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी और ना ही करेंसी बाजार में कोई कारोबार होगा. BSE और NSE पर कारोबार अपने सामान्य समय के अनुसार बुधवार को फिर से शुरू होगा.
आज मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे. वहीं फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा. बता दें कि शेयर बाजार के लिए यह शनिवार और रविवार को छोड़कर साल का आखिरी हॉलिडे है. साल 2022 में शनिवार और रविवार को छोड़कर शेयर बाजार में कुल 13 छुट्टियां रही हैं. 8 नवंबर को आखिरी छुट्टी है. जबकि 25 दिसंबर को पड़ने वाली छुट्टी रविवार को है.
अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए
सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए हैं. सोमवार को Dow Jones में 423.78अंकों की तेजी रही और यह 32,827 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.96 फीसदी तेजी रही और यह 3,806.80 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.85 फीसदी बढ़कर 10,564.52 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में भी खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.28 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 1.24 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.29 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.26 फीसदी की गिरावट. ताइवान वेटेड 1.04 फीसदी और कोस्पी करीब 0.78 फीसदी बढ़त दिखा रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.35 फीसदी गिरावट है.
ब्रेंट क्रूड 98 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में हल्की तेजी आई है. यह इंटरनेशनल मार्केट में करीब 98 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 92 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.218 फीसदी पर है.
सोमवार को कैसा था बाजार का हाल
सोमवार यानी 7 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स में 235 अंकों की मजबूती रही और यह 61185 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 86 अंक बढ़कर 18202 के लेवल पर बंद हुआ. बैंक शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली और निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी मजबूत हुआ. सेंसक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में SBI, TATASTEEL, ICICIBANK, MARUTI, M&M, HDFCBANK, HDFC शामिल थे, जबकि ASIANPAINT, BAJAJFINSV, SUNPHARMA, Titan, Kotak Bank, DRREDDY टॉप लूजर्स में.