/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/1DxJfiCIfvNBlWlTTWtF.jpg)
Stock Market Holiday in April 2025 : स्टॉक मार्केट के लिए अप्रैल में 3 हॉलीडे, जिनमें महावीर जयंती, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे हैं. (Pixabay)
Stock Market Holiday on account of Shri Mahavir Jayanti : आज यानी 10 अप्रैल 2025 को श्री महावीर जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. 10 अप्रैल को BSE और NSE में कारोबार नहीं होगा. यह जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती है. महावीर जयंती के चलते सभी सेग्मेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी, जिसमें इक्विटी डेरिवेटिव, सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (एसएलबी), करेंसी डेरिवेटिव, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो और कमोडिटी डेरिवेटिव शामिल हैं.
अप्रैल में 3 हॉलीडे
महावीर जयंती : 10 अप्रैल, गुरुवार
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती : 14 अप्रैल, सोमवार
गुड फ्राइडे : 18 अप्रैल, शुक्रवार
2025 में और कितने दिन रहेगी बाजार में छुट्टी
महाराष्ट्र दिवस : 1 मई, गुरुवार
स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त, शुक्रवार
गणेश चतुर्थी : 27 अगस्त, बुधवार
महात्मा गांधी जयंती / दशहरा : 2 अक्टूबर, गुरुवार
दिवाली लक्ष्मी पूजन : 21 अक्टूबर, मंगलवार
दिवाली बलिप्रतिप्रदा : 22 अक्टूबर, बुधवार
प्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक देव जी) : 5 नवंबर, बुधवार
क्रिसमस : 25 दिसंबर, गुरुवार
बुधवार को कैसा रहा बाजार का हाल
बुधवार 9 अप्रैल 2025 को कमजोर ग्लोबल संकेतों और आरबीआई पॉलिसी के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली. आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती करते हुए इसे 6 फीसदी कर दिया. सेंसेक्स में 380 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 73,847 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 137 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 22,399 के लेवल पर बंद हुआ. गुरुवार की छुट्टी को देखते हुए निफ्टी की वीकली एक्सपायरी बुधवार को थी.
बुधवार को निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जबकि आटो और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में NESTLEIND, HUL, POWERGRID, TITAN, ULTRACEMCO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, TECHM, LT, TATASTEEL, SUNPHARMA शामिल हैं.