/financial-express-hindi/media/post_banners/TYTq2tuaQVPYdq7UcisW.jpg)
Stock Market: आज 4 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है.
Stock Market remain closed for Mahavir Jayanti: आज 4 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में घरेलू शेयर बाजार में कारोबार नहीं हो रहा है. आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों एक्सचेंज बंद हैं. वहीं आज मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेंगे. फॉरेक्स और कमोडिटी मार्केट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी. इससे पहले 3 अप्रैल को यानी फाइनेंशियल ईसर के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट बढ़त पर बंद हुए थे. इस हफ्ते शुक्रवार को भी बाजार बंद रहेगा. यानी यह हफद्यता सिर्फ 3 कारोबारी दिन वाला होगा.
सोमवार को बाजार में रही थी बढ़त
सोमवार यानी 3 अप्रैल 2023 को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क रहे, हालांकि बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को सेंसेक्स में 115 अंकों की तेजी रही और यह 59106 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 39 अंक बढ़कर 17398 के लेवल पर बंद हुआ. सोमवार को निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं आईटी, एफएमसीजी और मेटल लाल निशान में बंद हुए. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही थी. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में MARUTI, BAJFINANCE, BHARTIARTL, NTPC, M&M, HCLTECH, INDUSINDBK शामिल थे.
7 और 14 अप्रैल को भी बंद रहेगा बाजार
शेयर बाजार 7 अप्रैल को यानी शुक्रवार को भी गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेगा. यानी इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन ही बाजार में ट्रेडिंग होगी. वहीं 14 अप्रैल, 2023 को शुक्रवार के दिन डॉ बाबा साहेब अंडेडकर जयंती पर बाजार बंद रहेंगे.
2023: आज से 31 दिसंबर तक कब कब बंद रहेंगे बाजार
4 अप्रैल, 2023: महावीर जयंती, मंगलवार
7 अप्रैल, 2023: गुड फ्राइडे, शुक्रवार
14 अप्रैल, 2023: डॉ बाबा साहेब अंडेडकर जयंती, शुक्रवार
1 मई, 2023: महाराष्ट्र डे, सोमवार
28 जून, 2023: बकरीद, बुधवार
15 अगस्त, 2023: स्वतंत्रता दिवस, मंगलवार
19 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी, मंगलवार
2 अक्टूबर 2023: गांधी जयंती, सोमवार
24 अक्टूबर 2023: दशहरा, मंगलवार
14 नवंबर 2023: दिवाली बलिप्रतिपदा, मंगलवार
27 नवंबर 2023: गुरूनानक जयंती, सोमवार
25 दिसंबर 2023: क्रिसमस, सोमवार
2023: अबसे इस साल ओवरआल कितनी छुट्टियां
आज से लेकर 31 दिसंबर 2023 तक 12 दिन ऐसे हैं, जब बिना शनिवार और रविवार के किसी न किसी त्योहार या अवसर के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे. वहीं इसके अलावा आज से 31 दिसंबर के बीच 78 दिन शनिवार या रविवार पड़ रहे हैं. यानी कुल 90 दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी.
आरबीआई पॉलिसी पर रहेगी नजर
शॉर्ट टर्म की बात करें तो शेयर बाजार की नजरें आरबीआई पॉलिसी र टिकी हैं. आरबीआई की मौनेटरी पॉलिसी कमिटी 6 अप्रैल को रेपो रेट को लेकर एलान करने वाली है. माना जा रहा है कि ब्याज दरों में 25 अंकों की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में निवेशक सतर्क नजर आ सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि टेक्निकली निफ्टी डेली चार्ट पर एक तेजी का पैटर्न होल्ड कर रहा है और यह लगातार इंट्राडे चार्ट पर एक हायर बॉटम शेप बना रहा है, जो फेवरेबल है. बाजार का स्ट्रक्चर पॉजिटिव दिख रहा है, लेकिन ओवरबॉट के चलते शॉर्ट टर्म में कुछ मुनाफा वसूली हायर लेवल से देखने को मिल सकता है. इस समय ट्रेडर्स के लिए गिरावट पर खरीदारी और रैली पर बिकवाली बेहतर स्ट्रैटेजी हो सकती है.