scorecardresearch

Stock market holiday today : आज शेयर बाजार में है हॉलीडे, महाराष्ट्र दिवस के मौके पर BSE और NSE बंद

Stock Market Shut Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आज 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस पर बंद रहेंगे. आज डेरिवेटिव्स, इक्विटीज, SLBs, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.

Stock Market Shut Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आज 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस पर बंद रहेंगे. आज डेरिवेटिव्स, इक्विटीज, SLBs, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Holiday on Maharashtra Day

Stock Market : NSE और BSE पर ट्रेडिंग 2 मई (शुक्रवार) से फिर से शुरू होगी. बुधवार को स्‍टॉक मार्केट में बिकवाली दिखी थी. (Pixabay)

Stock Market Shut Today on Maharashtra Day : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस के खास मौके पर बंद (stock market holiday) रहेंगे. आज दिन भर डेरिवेटिव्स, इक्विटीज, SLBs, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगा, लेकिन शाम 5:00 बजे से रात 11:55 बजे तक यह खुला रहेगा. NSE और BSE पर ट्रेडिंग 2 मई (शुक्रवार) से फिर से शुरू होगी. इसके पहले बुधवार को स्‍टॉक मार्केट में बिकवाली दिखी थी और सेंसेक्‍स व निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए थे. 

2025 में और कितने दिन रहेगी बाजार में छुट्टी 

महाराष्ट्र दिवस : 1 मई, गुरुवार
स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त, शुक्रवार
गणेश चतुर्थी : 27 अगस्त, बुधवार
महात्मा गांधी जयंती, दशहरा : 2 अक्टूबर, गुरुवार
दिवाली लक्ष्मी पूजन : 21 अक्टूबर, मंगलवार
दिवाली बलिप्रतिप्रदा : 22 अक्टूबर, बुधवार
प्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक देव जी) : 5 नवंबर, बुधवार
क्रिसमस : 25 दिसंबर, गुरुवार

Advertisment

30 अप्रैल को कैसा था बाजार

30 अप्रैल 2025 को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला था. कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्‍स में 46 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 80,242 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में 2 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 24,334 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए, जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

30 अप्रैल को सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स (Top Gainers) में MARUTI, BHARTIARTL, POWERGRID, SUNPHARMA और HDFCBANK शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स (Top Losers) में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATAMOTORS, SBI, ULTRACEMCO शामिल थे.

Maharashtra stock market holiday