scorecardresearch

Stock market holiday today: आज रामनवमी पर बंद रहेंगे BSE और NSE, 3 दिनों में डूब चुके हैं 8 लाख करोड़

BSE & NSE Remain Closed Today : आज देशभर में रामनवमी की धूम है. इस मौके पर 17 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद हैं. आज बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है.

BSE & NSE Remain Closed Today : आज देशभर में रामनवमी की धूम है. इस मौके पर 17 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद हैं. आज बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) में कारोबार नहीं हो रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Updates Today

Buy on Dip : मजबूत जोखिम उठाने की क्षमता वाले लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बाजार में एंट्री करने का यह अच्छा समय है. (Pixabay)

Stock Market Shut Today : आज देशभर में रामनवमी (Ram Navami 2024) की धूम है. इस मौके पर 17 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद (stock market holiday) हैं. आज बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE holiday) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE Holiday) में कारोबार नहीं हो रहा है. डेरिवेटिव, इक्विटीज, SLBs, करंसी डेरिवेटिव्‍स और इंटरेस्‍ट रेट डेरिवेटिव्‍स भी आज बंद रहेंगे. कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कारोबार नहीं होगा, जबकि शाम के सेशन में यह शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहेगा. शेयर बाजार में 18 अप्रैल यानी गुरूवार को सामान्‍य तरीके से कारोबार होगा. 

16 अप्रैल को गिरावट पर बंद हुए थे बाजार

इससे पहले 16 अप्रैल को ईरान-इजरायल टेंशन बढ़ने की आशंका के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली थी. कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 456 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 72944 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 125 अंक टूटकर 22148 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. टॉप लूजर्स में INFY, INDUSINDBK, BAJAJFINSV, WIPRO, HCLTECH, TECHM शामिल रहे. वहीं टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, TITAN, HDFCBANK, MARUTI, ITC शामिल रहे.

Advertisment

3 दिनों में 8 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप

इसके पहले सोमवार को भी बाजार में भारी गिरावट आई थी. सोमवार को सेंसेक्स में 845 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 73400 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 247 अंक टूटकर 22273 के लेवल पर बंद हुआ है. पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच स्थानीय शेयर बाजार में तीन दिनों  से जारी गिरावट से निवेशकों की पूंजी 7.93 लाख करोड़ रुपये घट गई है. फिलहाल सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से 2180 अंक टूट चुका है. वैसे एक्‍सपर्ट मानते हैं कि हाई वैल्‍युएशन से इस गिरावट के बाद निवेशकों को पोजीशन लेने का मौका बना है. 

क्या बाजार में एंट्री करने का समय

Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, प्रवेश गौर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सेंसेक्स में फ्रेश हाई से खासी गिरावट आ चुकी है. मजबूत जोखिम उठाने की क्षमता वाले लंबी अवधि के निवेशकों के लिए इस समय बाजार में एंट्री करने का यह एक अच्छा समय हो सकता है. निवेशक खासतौर से इंफ्रास्ट्रक्चर और रीन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर से जुड़े मजबूत शेयरों पर नजर रख सकते हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और शहरीकरण इनिशिएटिव पर सरकार के फोकस के चलते कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर के फाइनेंसिंग में शामिल खिलाड़ियों ने देश भर में सरकारी खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर पूंजी लगाई है. 

वहीं जैसे-जैसे दुनिया सस्टेनेबल एनर्जी सोर्सेज की ओर बढ़ रही है, रीन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों को प्रमुखता मिली है. सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और एनर्जी स्टोरेज समाधानों में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनियों को फेवरेबल सरकारी नीतियों और बढ़ती पर्यावरण जागरूकता से लाभ हुआ है. 

NSE Holiday BSE holiday stock market holiday Ram Navami 2024