/financial-express-hindi/media/post_banners/S9F4icRGOdj5BIQSRkoV.jpg)
Share Market Holiday: आज 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.
Stock Market Shut Today: आज 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. आज बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं हो रहा है. मेटल और बुलियन समेत होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद है. वहीं फॉरेक्स और कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे. बता दें कि इस हफ्ते 5 में से 2 कारोबारी दिन बाजार बंद रहा है, यानी सिर्फ 3 दिन ही कारोबार हुआ है. वहीं 14 अप्रैल, 2023 को शुक्रवार के दिन डॉ बाबा साहेब अंडेडकर जयंती पर बाजार बंद रहेंगे. इसके पहले गुरूवार को आरबीआई पॉलिसी के एलान से बाजार को बूस्ट मिला था और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए थे.
गुरूवार को बाजार का हाल
गुरूवार को आरबीआई द्वारा रेपो रेट न बढ़ाए जाने के फैसले को शेयर बाजार ने पॉजिटिव लिया. रेपो रेट के एलान के बाद बाजार लाल निशान से हरे निशान में आ गया, वहीं क्लोजिंग भी बढ़त के साथ हुई है. आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है, वहीं जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 10 अंक बढ़ा दिया है. फिलहाल सेंसेक्स में 144 अंकों की तेजी रही और यह 59833 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 42 अंक बढ़कर 17599 के लेवल पर बंद हुआ.
कल के कारोबार में रियल्टी शेयरो में खरीदारी देखने को मिली. ऑटो, फाइनेंशियल, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि IT और FMCG इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली है. हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी रही. टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, TATAMOTORS, SUNPHARMA, M&M, INDUSINDBK, HDFC शामिल रहे तो टॉप लूजर्स में HCLTECH, AXISBANK, ICICIBANK, TECHM, TITAN, WIPRO, TATASTEEL शामिल रहे.
2023: आज से 31 दिसंबर तक कब कब बंद रहेंगे बाजार
1 मई, 2023: महाराष्ट्र डे, सोमवार
28 जून, 2023: बकरीद, बुधवार
15 अगस्त, 2023: स्वतंत्रता दिवस, मंगलवार
19 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी, मंगलवार
2 अक्टूबर 2023: गांधी जयंती, सोमवार
24 अक्टूबर 2023: दशहरा, मंगलवार
14 नवंबर 2023: दिवाली बलिप्रतिपदा, मंगलवार
27 नवंबर 2023: गुरूनानक जयंती, सोमवार
25 दिसंबर 2023: क्रिसमस, सोमवार
बाजार में आ सकती है शॉर्ट टर्म रैली
Mastertrust के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, पलका अरोड़ा चोपड़ा का कहना है कि RBI पॉलिसी से बाजार को शॉर्ट टर्म में राहत मिलेगी. हालांकि महंगाई पर नजर बनी रहेगी. FY24 में महंगाई 5.2% फीसदी रहने का अनुमान है. फिलहाल बाजार में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. टेक्निकली निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए 17730 और 41350 के लेवल पर रेजिस्टेंस है. अगर ये लेवल ब्रेक होता है तो दोनों इंडेक्स 17850 और 41700 की ओर शॉर्ट टर्म में मूव कर सकते हैं. नीचे की ओर दोनों इंडेक्स को 17500 और 40750 के लेवल पर सपोर्ट है. यहां से नीचे जाने पर निवेशक गिरावट पर खरीदारी कर सकते हैं.