scorecardresearch

Stock Market Holidays 2022: मुहर्रम पर आज बंद रहेंगे NSE और BSE, इस महीने चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

घरेलू शेयर बाजारों में आज यानी 9 अगस्‍त को कामकाज नहीं होगा. मुहर्रम के मौके पर आज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे.

घरेलू शेयर बाजारों में आज यानी 9 अगस्‍त को कामकाज नहीं होगा. मुहर्रम के मौके पर आज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Holidays 2022: मुहर्रम पर आज बंद रहेंगे NSE और BSE, इस महीने चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

अगस्त 2022 में, BSE और NSE 9 अगस्त के अलावा 15 अगस्त और 31 अगस्त को बंद रहेंगे. (image: pixabay)

Share Market Holiday: घरेलू शेयर बाजारों में आज यानी 9 अगस्‍त को कामकाज नहीं होगा. मुहर्रम के मौके पर आज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे. मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट भी आज बंद रहेंगे. वहीं फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी आज कारोबार नहीं होगा. 10 अगस्त को फिर शेयर बाजारों में सामान्य तरीके से काम काज होगा.

इसके पहले 8 अगस्त को बीएसई और एनएसई में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. दोनों इंडेक्स करीब 4 महीने के हाई पर बंद हुए. क्रूड की कीमतों में गिरावट और बैंक, फाइनेंशियल, आटो व मेटल शेयरों में तेजी के चलते बाजार को सपोर्ट मिला. सेंसेक्स में 465.14 अंकों या 0.80 फीसदी की तेजी रही और यह 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 127.60 अंक बढ़कर 17,525.10 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment

निफ्टी की नजर 17800 पर

इस हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ हुई है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में रिकवरी आई है. बैंकिंग, आईटी और ऑटो जैसे प्रमुख सेक्टर में हेल्दी बॉइंग के चलते बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुए. रेलिगेयर ब्रोकिंग के वीपी- रिसर्च, अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी ने 17400 के हर्डल को पार कर लिया है. अब इंडेक्स की निगाहें 17800 के लेवल पर है. घरेलू बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट के प्रदर्शन के अलावा, अर्निंग सीजन, आईआईपी, सीपीआई और डब्ल्यूपीआई जैसे प्रमुख फैक्टर रहे.

अगस्त में और कब बंद रहेंगे बाजार

अगस्त 2022 में, BSE और NSE 9 अगस्त के अलावा 15 अगस्त और 31 अगस्त को बंद रहेंगे. 9 अगस्त 2022 को मुहर्रम पड़ने के कारण दलाल स्ट्रीट पर कोई एक्शन नहीं होगा. इसी तरह, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहेगा. वहीं, महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के चलते शेयर मार्केट बंद रहेगा. अगस्त 2022 में इन तीन दिनों में इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई खरीद-बिक्री नहीं होगी.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Festive Season