scorecardresearch

Share market Holidays December: अगले महीने कब-कब नहीं होगी BSE-NSE पर ट्रेडिंग, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Stock Market Holidays December 2022: दिसंबर महीने में कुल 9 दिन शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेंगे.

Stock Market Holidays December 2022: दिसंबर महीने में कुल 9 दिन शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Stock Market Holidays December 2022

भारतीय शेयर बाजारों में दिसंबर के महीने में कोई ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है.

Share market holidays December: भारतीय शेयर बाजारों में दिसंबर के महीने में कोई ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं है. वीकेंड हॉलिडे के अलावा अन्य सभी दिनों में BSE और NSE दोनों पर अगले महीने सामान्य रूप से कारोबार होंगे. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में यानी मंगलवार, 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा. 8 नवंबर को इस कैलेंडर ईयर में स्टॉक मार्केट का अंतिम हॉलिडे था. बता दें कि साल 2022 में शनिवार और रविवार को छोड़कर शेयर बाजार में कुल 13 छुट्टियां रही हैं. 8 नवंबर को आखिरी छुट्टी थी. जबकि 25 दिसंबर को पड़ने वाली छुट्टी रविवार को है. दिसंबर महीने में कुल 9 दिन शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेंगे.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 79,798 करोड़ बढ़ा, TCS-Infosys को सबसे ज्यादा मुनाफा

दिसंबर में स्टॉक मार्केट वीकेंड हॉलिडे

Advertisment
  • 03 दिसंबर- शनिवार
  • 04 दिसंबर - रविवार
  • 10 दिसंबर - शनिवार
  • 11 दिसंबर- रविवार
  • 17 दिसंबर - शनिवार
  • 18 दिसंबर - रविवार
  • 24 दिसंबर- शनिवार
  • 25 दिसंबर- रविवार
  • 31 दिसंबर- शनिवार

BSE हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 22 के दौरान 13 दिन छुट्टियां रही हैं. यहां हमने हॉलिडे की पूरी लिस्ट दी है.

  • गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
  • महाशिवरात्रि- 01 मार्च
  • होली- 18 मार्च
  • महावीर जयंती- 14 अप्रैल
  • गुड फ्राइडे- 15 अप्रैल
  • ईद-उल-फितर (रमजान ईद) - 03 मई
  • मुहर्रम- 09 अगस्त
  • स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
  • गणेश चतुर्थी- 31 अगस्त
  • दशहरा- 05 अक्टूबर
  • दिवाली लक्ष्मी पूजन- 24 अक्टूबर
  • दीपावली बलिप्रतिपदा- 26 अक्टूबर
  • गुरुनानक जयंती- 08 नवंबर

Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड, नौवें दिन की शानदार कमाई, कितना हुआ कलेक्शन?

शुक्रवार को कैसा रहा कारोबार

पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में फ्लैट कारोबार हुआ था. शुक्रवार को कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. हालांकि इंडेक्‍स में तेजी मामूली रही. निफ्टी 18500 के पार बंद होने में कामयाब रहा. आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए. बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. जबकि मेटल, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्‍स में करीब 21 अंकों की तेजी रही है और यह 62,294 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 29 अंक बढ़कर 18513 के लेवल पर बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए. टॉप गेनर्स में RIL, WIPRO, AXISBANK, INDUSINDBK, TECHM, TATASTEEL शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, ICICIBANK, HCLTECH, TITAN, HDFC Bank शामिल हैं.

Stock Market Stock Markets