scorecardresearch

Investors Wealth: नवंबर में निवेशकों ने कमाए 16.5 लाख करोड़, इन शेयरों के दम पर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड

Stock Market Investors: दिवाली वाले इस महीने में बाजार के निवेशकों ने भी जमकर चांदी काटी है.

Stock Market Investors: दिवाली वाले इस महीने में बाजार के निवेशकों ने भी जमकर चांदी काटी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Investors Wealth

The Department of Expenditure had recently extended the deadline for states to complete citizen-centric reforms in various sectors.

Stock Market Investors: शेयर बाजार ने आज यानी 24 नवंबर के कारोबार में अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स ने पहली बार 44500 का स्तर टच किया तो निफ्टी भी पहली बार 13000 के पार निकलकर 13050 के स्तर तक पहुंच गया. नवंबर महीने की बात करें तो अबतक के 17 ट्रेडिंग डे पर ज्यादातर दिनों बाजार में तेजी रही है और सेंसेक्स व निफ्टी दिन प्रति दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिवाली वाले इस महीने में बाजार के निवेशकों ने भी जमकर चांदी काटी है. सिर्फ नवंबर में उन्होंने बाजार से करीब 16.5 लाख करोड़ की कमाई कर ली है. बाजार की तेजी में दिग्गज शेयरों के साथ छोटे और मझोले शेयरों का भी योगदान रहा है.

नवंबर में सेंसेक्स 12 मजबूत

नवंबर महीने में ही सेंसेक्स अबतक करीब 12 फीसदी मजबूत हुआ है. निफ्टी में भी डबल डिजिट में तेजी आई है. 30 अक्टूबर को सेंसेक्स 39614 के स्तर पर था, जो आज बढ़कर 44500 के स्तर तक पहुंच गया. इस दौरान दिग्गज शेयरों के अलावा मिडकैप और स्मालकैप में भी अच्छी तेजी रही.

मिडकैप और स्मालकैप भी रिकॉर्ड हाई पर

Advertisment

सिर्फ दिग्गज शेयरों में ही नहीं बल्कि मिडकैप और स्मालकैप में भी इन 17 दिनों में तेजी रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स इस दौरान करीब 13 फीसदी मजबूत हुआ है और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 30 अक्टूबर को बीएसई मिडकैप 14904 के स्तर पर था, जो आज 16,773 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

इसी तरह से बीएसई का स्मालकैप इंडेक्स भी इस दौरान 12 फीसदी चढ़कर 16559 के स्तर पर पहुंच गया. 30 अक्टूबर को इंडेक्स 14888 के स्तर पर था.

निवेशकों की 16.5 लाख करोड़ बढ़ी दौलत

नवंबर का महीना शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शानदार बीत रहा है. इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 16.5 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ गया है. 30 अक्टूबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,57,92,249.91 करोड़ था. यह 24 नवंबर के कारोबार में 1,74,57,717.90 करोड़ से भी ज्यादा हो गया. यानी 17 ट्रेडिंग डे के दौरान निवेशकों की दौलत में 16.5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ.

इन फ्रंटलाइन शेयरों का रहा योगदान (1 महीने के टॉप गेनर्स)

बजाज फिनसर्व: 51 फीसदी

बजाज फाइनेंस: 44 फीसदी

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस: 44 फीसदी

कोटक महिंद्रा बैंक: 39 फीसदी

इंडसइंड बैंक: 39 फीसदी

टाटा स्टील: 29 फीसदी

टाटा मोटर्स: 27 फीसदी

RBL बैंक: 27 फीसदी

M&M फाइनेंशियल: 25 फीसदी

MRF: 25 फीसदी

आयशर मोटर्स: 23 फीसदी

मझोले और छोटे शेयरों का भी योगदान (1 महीने के टॉप गेनर्स)

J&K बैंक: 75 फीसदी

अडानी गैस: 74 फीसदी

अडानी ग्रीन: 68 फीसदी

गायत्री प्रोजेक्ट: 65 फीसदी

अपोलो पाइप्स: 59 फीसदी

थॉमस कुक: 51 फीसदी

स्नोमैन लॉजिस्टिक: 49 फीसदी

चोला इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंशियल: 44 फीसदी

अडानी ट्रांसमिशन: 30 फीसदी

अडानी इंटरप्राइजेज: 29 फीसदी

Stock Market Bse Sensex