scorecardresearch

निवेशकों ने 4 दिन में गंवाए 12.50 लाख करोड़, 18800 तक टूट सकता है निफ्टी, बाजार पर भारी पड़ रही इजरायल-हमास जंग

Nifty Outlook: निफ्टी के लिए 19250 से 19200 की रेंज डिमांड जोन है, जो सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है. अगर ये लेवल ब्रेक होते हैं तो बाजार में गिरावट बढ़ेगी.

Nifty Outlook: निफ्टी के लिए 19250 से 19200 की रेंज डिमांड जोन है, जो सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है. अगर ये लेवल ब्रेक होते हैं तो बाजार में गिरावट बढ़ेगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bajaj Finance Stock Outlook

Investors Wealth: बीते 4 ट्रेडिंग डे पर निवेशकों को 12.50 लाख करोड़ का झटका लग चुका है. (Reuters)

Stock Market Outlook: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. इसका जद से जल्द कोई हल भी नहीं निकलता दिख रहा है. फिलहाल पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से ग्लोबल बाजारों के लिए सेंटीमेंट खराब हो रहे हैं, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी साफ दिख रहा है. 23 अक्टूबर यानी इस हफ्ते सामवार को बीएसई में 826 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी भी 18300 के नीचे आ गया है. बीते 4 दिनों से बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में लगातार गिरावट आ रही है. 4 ट्रेडिंग डे पर निवेशकों को 12.50 लाख करोड़ का झटका लग चुका है.

4 दिनों में निवेशकों को भारी नुकसान

पिछले हफ्ते 17 अक्टूबर के बाद से बाजार में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है. 17 अक्टूबर के बाद से 4 कारोबारी दिन रहे हैं, जिसमें निवेशकों की करीब 12.50 करोड़ दौलत डूब गई. 17 अक्टूबर को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,23,82,425.13 करोड़ था, जो 23 अक्टूबर यानी सोमवार को बाजार बंद होने पर 3,11,30,724.40 कराड़ रह गया. यह 18 अक्टूबर को 3,21,40,820.81 करोड़, 19 अक्टूबर को 3,20,96,223.89 करोड़ और 20 अक्टूबर को 3,18,89,766.03 करोड़ था. 21 और 22 अक्टूबर को शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहे थे.

Advertisment

Blue Jet Healthcare के IPO में कमाई का मौका, ग्रे मार्केट में 26% प्रीमियम पर स्टॉक, कंपनी की क्या है मजबूती

क्या 18800 के लेवल तक टूटेगा निफ्टी

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार बाजार का ओवरआल आउटलुक बियरिश नजर आ रहा है. डेली चार्ट पर निफ्टी ने सस्टेनियल बियरिश कैंडल बनाया है जो बियरिश ट्रेंड दिखा रहा है. निफ्टी के लिए 19250 से 19200 की रेंज में डिमांड जोन है, जो सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है. गर नीचे की ओर ये लेवल ब्रेक होते हैं तो बाजार में गिरावट बढ़ेगी और निफ्टी 19,000 और फिर 18,800 के लेवल तक कमजोर हो कसता है. वहीं निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस जोन 19,550 से 19,600 के बीच है. बैंक निफ्टी को 42,700-42,000 पर सपोर्ट है,जबकि रेजिस्टेंस लेवल 43,900-44,000 पर है. इंडिया VIX में सोमवार को इंट्राडे में 0.81 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 0.0875 पर बंद हुआ है.

Diwali Picks: दिवाली शॉपिंग, पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 15 स्टॉक, 1 साल में मिलेगा हाई रिटर्न

क्या होनी चाहिए स्ट्रैटेजी

Religare Broking के SVP- टेक्निकल रिसर्च, अजीत मिश्रा का कहना है कि हमें लगता है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते मौजूदा निगेटिविटी जल्द कम होने वाली नहीं है और ब्रॉडर इंडीसेज में हालिया बिकवाली से सेंटीमेंट और खराब हो सकते हैं. इंडेक्स के मोर्चे पर, अब अगले महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के रूप में निफ्टी की नजरें 19,200 के लेवल पर है. इन सबके बीच, हम लिमिट ट्रेड और हेज्ड पोजीशन को प्राथमिकता देने की सलाह देते हैं.

Nifty Sensex Bse Ipo Stock Market Nse