scorecardresearch

लॉकडाउन के सिंकदर! निवेशकों ने खामोशी से कमा लिए 16 लाख करोड़, अप्रैल में यहां हुई धुंआधार कमाई

अप्रैल यानी सिर्फ 1 महीने में ही शेयर बाजार ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दे दिया.

अप्रैल यानी सिर्फ 1 महीने में ही शेयर बाजार ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दे दिया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sensex and nifty performance April, stock market top gainers in April, investors wealth rose by 16 lakh crore rs in April during lockdown, RIL, Maruti, HCL, hero motocorp, sunpharma, HDFC, ICICI Bank

Deal pipeline for NIIT Technologies looks robust in the first quarter as well with many negotiations in advanced stages.

sensex and nifty performance April, stock market top gainers in April, investors wealth rose by 16 lakh crore rs in April during lockdown, RIL, Maruti, HCL, hero motocorp, sunpharma, HDFC, ICICI Bank अप्रैल यानी सिर्फ 1 महीने में ही शेयर बाजार ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दे दिया.

मार्च की तरह अप्रैल में लॉकडाउन ने देश की 130 करोड़ की आबादी को घरों में बंद कर दिया. इस बीच सिर्फ अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार को नुकसान की ही चर्चा होती रही. लेकिन इन चर्चाओं के बीच इस ओर कम लोगों का ही ध्यान गया कि अप्रैल यानी सिर्फ 1 महीने में ही शेयर बाजार ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दे दिया. 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच शेयर बाजार में निवेश करने वालों की दौलत करीब 16 लाख करोड़ रुपये बए़ गई. सेंसेक्स 30 का प्रदर्शन शानदार रहा और अप्रैल में सभी 30 दिग्गज शेयरों ने हरे निशान में ट्रेड किया. देखते हैं कि अप्रैल में कहां निवेशकों के सबसे ज्यादा पैसे बने.

अप्रैल में कैसा रह बाजार का प्रदर्शन

Advertisment

अप्रैल में सेंसेक्स में 5277.30 अंकों की बढ़त रही यानी 18.56 फीसदी रिटर्न मिला.

निफ्टी में इस दौरान 1578.80 अंकों की बढ़त रही यानी करीब 19 फीसदी रिटर्न मिला.

इस दौरान निफ्टी बैंक ने 2752.10 अंकों की बढ़त दिखाई और इसमें 14.65 फीसदी रिटर्न मिला.

BSE मिडकैप में 1700 अंकों यानी करीब 16.5 फीसदी बढ़त रही.

BSE स्मालकैप में 1770 अंकों यानी करीब 19 फीसदी की बढ़त रही है.

BSE 500 इंडेक्स में 2006 अंकों के करीब यानी 18.5 फीसदी की बढ़त देखी गई.

मार्केट कैप में 16 लाख करोड़ का इजाफा

अप्रैल में सेंसेक्स में करीब 18.5 फीसदी तेजी रही और बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 16 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. 31 मार्च को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,13,48,756.59 करोड़ रुपये था. जो 31 अप्रैल को बढ़कर 1,29,41,620.82

करोड़ पर बंद हुआ. यानी 1 माह में निवेशकों की दौलत में करीब 16 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया.

ये बने अप्रैल में बाजार के सिकंदर

टॉप गेनर्स: लॉर्जकैप

रिलायंस इंडस्ट्रीज

1 माह का रिटर्न: 42.11%

शेयर में बढ़त: 434.70 रुपये

करंट प्राइस: 1467.05 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 1617.80 रुपये

हीरो मोटोकॉर्प

1 माह का रिटर्न: 39.63%

शेयर में बढ़त: 615 रुपये

करंट प्राइस: 2166.80 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 3021.15 रुपये

सनफार्मा

1 माह का रिटर्न: 39.60%

शेयर में बढ़त: 131.75 रुपये

करंट प्राइस: 464.45 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 504.80 रुपये

महिंद्रा एंड महिंद्रा

1 माह का रिटर्न: 33.99%

शेयर में बढ़त: 93 रुपये

करंट प्राइस: 366.60 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 682.35 रुपये

बजाज आटो

1 माह का रिटर्न: 31.74%

शेयर में बढ़त: 633.05 रुपये

करंट प्राइस: 2627.75 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 3315 रुपये

HCL टेक

1 माह का रिटर्न: 29.18%

शेयर में बढ़त: 122.60 रुपये

करंट प्राइस: 542.80 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 624 रुपये

ONGC

1 माह का रिटर्न: 26.12%

शेयर में बढ़त: 16.55 रुपये

करंट प्राइस: 79.90 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 178.90 रुपये

मारुति सुजुकी

1 माह का रिटर्न: 23.80%

शेयर में बढ़त: 1030.35 रुपये

करंट प्राइस: 5358.80 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 7758.70 रुपये

HDFC

1 माह का रिटर्न: 22.92%

शेयर में बढ़त: 357.25 रुपये

करंट प्राइस: 1916 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 2499.90 रुपये

ICICI बैंक

1 माह का रिटर्न: 21.30%

शेयर में बढ़त: 66.75 रुपये

करंट प्राइस: 380.15 रुपये

52 हफ्ते का हाई: 552.20 रुपये

BSE 500 के टॉप गेनर्स

शेयर                             रिटर्न

रिलायंस इंफ्रा                  130.47%

जैन इरीगेशन                   122.22%

रिलायंस पावर                 103.42%

रिलायंस कैपिटल:            91.29%

HEG                              77.58%

गायत्री प्रोजेकट्स             73.01%

ग्लेनमार्क फार्मा                72.18%

ग्रेफाइट इंडिया                 71.95%

जुबिलेंट लाइफ साइंस       71.58%

हिमाद्री स्पेशिएनिलटी        70.84%

Hcl Technologies Ril Sun Pharma Icici Bank