/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/24/Ul0gfIH9psy34DR7n9Km.jpg)
Stock Market Trend : भारत और पाकिस्तान के बीच जियो पॉलिटिकल घटनाक्रम अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में अस्थिरता बढ़ा सकते हैं. (Pixabay)
Stock Market Outlook : भारत और पाकिस्तान के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के तिमाही नतीजे और व्यापक आंकड़े आने वाले हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. शेयर बाजार गुरूवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बंद रहेंगे. यानी अगला हफ्ता बाजार के लिए 4 दिनों का होगा.
टैरिफ पर भी निवेशकों की नजर
विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां और ग्लोबल ट्रेंड भी बाजार को प्रभावित करेंगे. विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजारों में लगातार खरीदारी की है. उन्होंने कहा कि टैरिफ से संबंधित घटनाक्रम पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण पिछले दो सत्रों में शेयर बाजारों में मुनाफावसूली देखी गई.
वाहनों की मंथली सेल्स
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है कि आगामी सप्ताह में वाहनों की मंथली सेल्स (Auto Sales) के आंकड़ों पर कारोबारियों की नजर रहेगी. व्यापक आर्थिक मोर्चे पर निवेशक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और एचएसबीसी विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक घटनाक्रम भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकता है.
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
इस सप्ताह बीपीसीएल, आईओसी, बजाज फाइनेंस, टीवीएस मोटर और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कई प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही परिणाम जारी करेंगी. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 659.33 अंक या 0.83 फीसदी चढ़ा और एनएसई निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 फीसदी बढ़त के साथ बंदइ हुआ.
क्यों अस्थिर हो सकता है बाजार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जियो पॉलिटिकल घटनाक्रम (Geopolitics) अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में अस्थिरता बढ़ा सकते हैं. इस बीच, चौथी तिमाही की आय घोषणाओं के मद्देनजर बाजार मे हलचल जारी रहेगी.