/financial-express-hindi/media/post_banners/shhJvXZ2jsogOcsLvZf9.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे और रिकॉर्ड क्लोजिंग भी हुई. सेंसेक्स करीब 350 अंक मजबूत होकर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 19500 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 340 अंकों की तेजी रही है और यह 65,785.64 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 99 अंक बढ़कर 19,497.30 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों पर दबाव दिख रहा है. सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे निशान में तो 18 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, TATAMOTORS, RELIANCE, NTPC, AXISBANK, NESTLEIND शामिल हैं तो टॉप लूजर्स में MARUTI, HCLTECH, BAJFINANCE, INDUSINDBK, INFY, TATASTEEL शामिल हैं.
- 14:28 (IST) 06 Jul 2023बाजार नए हाई पर
शेयर बाजार नए हाई पर पहुंच गया है. निफ्टी आज 19500 के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत होकर 65754 के लेवल पर पहुंच गया. आज बाजार की शुरूआत कमजोर हुई थी, लेकिन अब इसमें तेज रिकवरी देखने को मिल रही है.
- 13:38 (IST) 06 Jul 2023जून में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री बढ़ी
घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री जून में 10 फीसदी बढ़ी है. इनमें यात्री वाहन और दोपहिया शामिल हैं. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) के अनुसार पिछले महीने वाहनों कुल खुदरा बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,01,105 इकाई के आंकड़े से बढ़कर 18,63,868 इकाई हो गई. जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 2,95,299 इकाई पर पहुंच गई. जून, 2022 में घरेलू बाजार में 2,81,811 यात्री वाहन बेचे गए थे.
- 13:36 (IST) 06 Jul 2023बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज के कारोबार में 301.10 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26 जून से चार जुलाई के दौरान रिकॉर्ड तेजी के बीच 2,500 से अधिक अंक चढ़ा था.
- 11:21 (IST) 06 Jul 2023Marico News
एफएमसीजी प्रमुख ने कहा कि Q1FY24 में उसका घरेलू वॉल्यूम लो-सिंगल डिजिट में बढ़ा है और प्रमुख फ्रेंचाइजी में ऑफटेक, बाजार हिस्सेदारी और पैठ में निरंतर स्वस्थ रुझान को देखते हुए आने वाली तिमाही से बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है.
- 11:21 (IST) 06 Jul 2023Adani Wilmar News
अडानी ग्रुप की कंपनी ने मजबूत उपभोक्ता मांग को ध्यान में रखते हुए सालाना आधार पर 25 फीसदी के डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की एक और मजबूत तिमाही दी है. खाद्य तेलों और खाद्य पदार्थों दोनों में ब्रॉन्डेड उत्पादों की बिक्री संबंधित क्षेत्रों की कुल बिक्री की तुलना में काफी मजबूत रही है. फूड एंड एफएमसीजी सेगमेंट ने सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की.
- 11:21 (IST) 06 Jul 2023Paytm News
पेटीएम ब्रांड के तहत सेवाएं देने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) में अप्रैल-जून की तिमाही में 37 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है और यह 4.05 लाख करोड़ रहा है. पिछले साल की जून तिमाही में पेटीएम का जीएमवी 2.96 लाख करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान पेटीएम का लोन डिस्ट्रीब्यूशन 2.5 गुना होकर 14,845 करोड़ रुपये हो गया.
- 10:28 (IST) 06 Jul 2023Macrotech Developers News
रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इस दौरान कंपनी ने 12,000 करोड़ रुपये की बिक्री क्षमता वाले 5 नए लैंड जोड़े हैं. लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्ति बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,860 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी.
- 10:27 (IST) 06 Jul 2023Maruti Suzuki News
मारुति सुजुकी इंडिया का लक्ष्य 2030-31 तक अपने कारोबार को 2021-22 की तुलना में दोगुना कर 1.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचाने का है. यह उसकी मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की ग्लोबल ग्रोथ की रणनीति के अनुरूप है. मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 83,798 करोड़ रुपये की कुल बिक्री दर्ज की थी.
- 10:27 (IST) 06 Jul 2023JSW Steel News
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड 13 जुलाई से 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का स्थान लेगी. यह बदलाव एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय के बाद किया गया है. इसके कारण अन्य बीएसई सूचकांकों में भी बदलाव होंगे. एसएंडपी बीएसई 500 में, जेबीएम ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड एचडीएफसी की जगह लेगा और एसएंडपी बीएसई 100 में आवास वित्त कंपनी के स्थान पर जोमैटो को शामिल किया जाएगा.
- 10:27 (IST) 06 Jul 2023IOC News
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) राइट्स इश्यू जारी कर पूंजी जुटाने की योजना बना रही है. आईओसी ने एक सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल की सात जुलाई को होने वाली बैठक में राइट्स इश्यू के जरिये पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इस पूंजी का इस्तेमाल विभिन्न परियोजनाओं में करने की तैयारी है. इस तेल वितरक कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार सरकार इस राइट्स इश्यू को खरीदकर नई पूंजी डाल सकती है.
- 10:26 (IST) 06 Jul 2023Bank of India News
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 668.17 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया है. बैंक ने बयान में कहा कि बीओआई के निदेशक मंडल की ओर से 30 मई, 2023 को दो रुपये प्रति इक्विटी शेयर (20 प्रतिशत) का डिविडेंड किया गया था. इसका भुगतान वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बैंक के वित्तीय प्रदर्शन पर आधारित है. बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में 18.15 फीसदी बढ़कर 4,023 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:04 (IST) 06 Jul 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 6 जुलाई के कारोबार में Indiabulls Housing Finance के स्टॉक में ट्रेडिंग बैन रहेगी. F&O सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:04 (IST) 06 Jul 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 5 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 1,603.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 5 जुलाई 2023 को 439.01 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
- 09:04 (IST) 06 Jul 2023क्रूड की कीमतों पर अपडेट
पिछले कुछ घंटों में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.5 फीसदी बढ़कर 76.65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी US WTI करीब 2.9 फीसदी बढ़कर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. सऊदी अरब और रूस द्वारा प्रोडक्शन कट किए जाने के फैसले से सप्लाई को लेकर चिंता बढ़ी है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
- 09:03 (IST) 06 Jul 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. GIFT NIFTY में 0.24 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.23 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी तो हैंगसेंग में 2.19 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.14 फीसदी गिरावट है. कोस्पी 0.36 फीसदी तो शंघाई कंपोजिट 0.22 फीसदी कमजोर हुआ है.
- 09:03 (IST) 06 Jul 2023अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 129.83 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,288.64 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 में 9 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,446.82 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 25 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,791.65 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस फेड द्वारा इंटरेस्ट रेट पॉज करने की बात अब बाजार के लिए डिस्काउंट हो गई है और बेहतर फ्रेश इकोनॉमिक डाटा का इंतजार है.