scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 41550 के पार बंद, निफ्टी 12225 पर; फार्मा शेयरों में तेजी, सरकारी बैंक टूटे

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे.

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे.

author-image
FE Online
New Update
Stock Market: सेंसेक्स पहली बार 41550 के पार बंद, निफ्टी 12225 पर; फार्मा शेयरों में तेजी, सरकारी बैंक टूटे

Stock Market Live BSE Sensex, NSE Nifty updates Image: PTI

Stock Market Update In Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी शानदार तेजी रही है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में जहां सेंसेक्स ने पहली बार 41,614.77 का स्तर टच किया. वहीं निफ्टी भी पहली बार 12200 के पार निकलकर 12,237.70 के स्तर तक पहुंचा. फिलहाल सेंसेक्स 206 अंकों की मजबूती के साथ 41,558.57 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 60 अंकों की तेजी के साथ 12,224.60 के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिका के तीनों प्रमुख बाजार मजबूत होकर बंद हुए. वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.

आज के कारोबार में फार्मा, आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. आटो, मेटल और आईटी इंडेक्स भी मजबूत होकर बंद हुए. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स में मजबूती रही है. आज के कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, ITC, HDFC बैंक और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, टाटा मोटर्स, एचयूएल, SBI, यस बैंक, NTPC और पावरग्रिड टॉप लूजर्स रहे हैं.

Advertisment

 Share market LIVE: Sensex, Nifty soar to fresh record high; Tata Steel, Tech Mahindra top gainers  

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex