/financial-express-hindi/media/post_banners/7ECLj1de1Xsxhqz0KJDp.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ZxlKgFdAnG8Za7ueLMXa.jpg)
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखा. कारोबार सुस्ती के साथ शुरू हुआ और उसके बाद शाम तक सेंसेक्स और निफ्टी बेहद ज्यादा तो नहीं लेकिन गिरावट में ही कारोबार करते रहे. शाम को सेंसेक्स 38.88 अंक गिरकर 41,642.66 पर और निफ्टी 5.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,266.15 पर बंद हुआ. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,701.62 का उच्च स्तर और 41,474.61 का निम्न स्तर छुआ.
सोमवार सुबह शेयर बाजार लाल निशान में खुले. BSE का सेंसेक्स 133.28 अंकों की गिरावट के साथ 41,548.26 पर और NSE का निफ्टी 36.35 अंक गिरकर 12,235.45 पर खुला. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी रही थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 8 अंकों की तेजी के साथ 41,681.54 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 12272 के स्तर पर बंद हुआ था.
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को स्थिर रुख के साथ खुलने के बाद पांच पैसे टूटकर 71.17 प्रति डॉलर पर चल रहा था. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.15 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 71.17 प्रति डॉलर पर आ गया. यह इसके पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे की गिरावट है. शुक्रवार को रुपया 71.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.