/financial-express-hindi/media/post_banners/RRwp03brw8siQaQRosDC.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/u9Py3x3BJCeCzYqDsdFB.jpg)
मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 181.40 अंक गिरकर 41,461.26 पर, जबकि निफ्टी 50.75 अंक गिरकर 12,212 पर बंद हुआ. सुबह बाजार बाजार बढ़त के साथ खुले थे. सेंसेक्स 41.85 अंक मजबूत होकर 41,684.51 पर और निफ्टी 6.5 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,269.25 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,702.98 का उच्च स्तर और 41,423.07 का निम्न स्तर छुआ.
मार्केट बंद होने पर सबसे रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 1.69 फीसदी की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखा था. कारोबार सुस्ती के साथ शुरू हुआ शाम को सेंसेक्स 38.88 अंक गिरकर 41,642.66 पर और निफ्टी 5.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,266.15 पर बंद हुआ था.
रुपये की कमजोर शुरुआत
भारतीय करेंसी रुपया मंगलवार सुबह इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 71.22 पर खुला, उसके तुरंत बाद 5 पैसा गिरकर 71.23 पर आ गया. इसकी वजह कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतें और घरेलू इक्विटी बाजार की सुस्त शुरुआत है. सोमवार शाम को रुपया डॉलर के मुकाबले 71.18 पर बंद हुआ था.