scorecardresearch

सेंसेक्स 181 अंक गिरकर 41,461 पर बंद, रिलांयस 1% से ज्यादा टूटा; निफ्टी 12,212 पर

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले.

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले.

author-image
FE Online
New Update
सेंसेक्स 181 अंक गिरकर 41,461 पर बंद, रिलांयस 1% से ज्यादा टूटा; निफ्टी 12,212 पर

Stock Market Live: BSE Sensex, NSE Nifty updates Image: PTI

मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 181.40 अंक गिरकर 41,461.26 पर, जबकि निफ्टी 50.75 अंक गिरकर 12,212 पर बंद हुआ. सुबह बाजार बाजार बढ़त के साथ खुले थे. सेंसेक्स 41.85 अंक मजबूत होकर 41,684.51 पर और निफ्टी 6.5 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,269.25 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,702.98 का उच्च स्तर और 41,423.07 का निम्न स्तर छुआ.

मार्केट बंद होने पर सबसे रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.59 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 1.69 फीसदी की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयरों में रही. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कोई उत्साह नहीं दिखा था. कारोबार सुस्ती के साथ शुरू हुआ शाम को सेंसेक्स 38.88 अंक गिरकर 41,642.66 पर और निफ्टी 5.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,266.15 पर बंद हुआ था.

Advertisment

रुपये की कमजोर शुरुआत

भारतीय करेंसी रुपया मंगलवार सुबह इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 71.22 पर खुला, उसके तुरंत बाद 5 पैसा गिरकर 71.23 पर आ गया. इसकी वजह कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतें और घरेलू इक्विटी बाजार की सुस्त शुरुआत है. सोमवार शाम को रुपया डॉलर के मुकाबले 71.18 पर बंद हुआ था.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex