/financial-express-hindi/media/post_banners/EBfQR9pmgPPAgYRiYPj0.jpg)
Stock Market Live: बृहस्पतिवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 297.50 अंक गिरकर 41,163.76 पर और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 12,126.55 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 2.23 फीसदी की गिरावट भारती एयरटेल का शेयरों में रही. BSE पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
सुबह शेयर बाजार लाल निशान में खुले. सेंसेक्स 82.54 अंकों की गिरावट के साथ 41,543.80 पर और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 12,211.85 पर खुला. बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बाजार बंद था. मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 181.40 अंक गिरकर 41,461.26 पर, जबकि निफ्टी 50.75 अंक गिरकर 12,212 पर बंद हुआ था.
पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,543.80 का उच्च स्तर और 41,132.89 का निम्न स्तर छुआ. कोटक महिन्द्रा बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एलएंडटी और रिलायंस के शेयरों में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.