scorecardresearch

सेंसेक्स 411 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 41,575 पर बंद, निफ्टी 12245 पर; एक्सिस बैंक 3% से ज्यादा चढ़ा

बृहस्पतिवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

बृहस्पतिवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

author-image
FE Online
New Update
सेंसेक्स 411 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 41,575 पर बंद, निफ्टी 12245 पर; एक्सिस बैंक 3% से ज्यादा चढ़ा

Image: PTI

stock market live: bse sensex, nse nifty updates Image: PTI

तीन दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 411.38 अंकों की मजबूती के साथ 41,575.14 पर और निफ्टी 119.25 अंकों की तेजी के साथ 12,245.80 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 3.33 फीसदी की तेजी एक्सिस बैंक के शेयरों में दर्ज की गई. सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 4 कंपनियों को छोड़ अन्य सभी के शेयरों में तेजी रही.

वहीं निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक शेयरों में रही. इसके पीछे वजह सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक में 4,360 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का एलान रहा. शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 133.32 अंकों की बढ़त के साथ 41,297.08 पर और निफ्टी 46.35 अंकों की तेजी के साथ 12,172.90 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,611.27 का उच्च स्तर और 41,264.92 का निम्न स्तर छुआ.

Advertisment

बृहस्पतिवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 297.50 अंक गिरकर 41,163.76 पर और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 12,126.55 पर बंद हुआ था. BSE पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए थे.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex