scorecardresearch

सेंसेक्स 52 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 12200 के करीब; पावरग्रिड-NTPC टॉप गेनर्स, टाइटन टॉप लूजर्स

2019 के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

2019 के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

author-image
FE Online
New Update
सेंसेक्स 52 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 12200 के करीब; पावरग्रिड-NTPC टॉप गेनर्स, टाइटन टॉप लूजर्स

Stock Market Live: BSE Sensex, NSE Nifty updates Image: PTI

Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार साल के पहले दिन हरे निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में पूरे दिन बाजार में हल्की तेजी बनी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 52 अंकों की तेजी के साथ 41,306.02 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 14 अंकों की तेजी के साथ 12,182.50 के स्तर पर बंद हुआ. साल के पहले दिन हालांकि निवेशकों को सतर्क रुख देखने को मिला और अलग अलग सेक्टर में मिला जुला कारोबार हुआ. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो 31 दिसंबर को डाउ जोंस लाल निशान में बंद हुआ था, जबकि नैसडेक और एसएंडपी 500 हरे निशान में बंद हुए. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिला.

आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 5 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. आईटी शेयरों में खरीददारी रही और आईटी इंडेक्स आधा फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ. एफफएमसीजी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी तेजी रही. हालांकि आटो, मेटल, प्राइवेट बैंक इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. 2019 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सेंसेक्स करीब 304 अंक टूटकर 41,253.74 के स्तर पर और निफ्टी भी 87 अंक टूटकर 12,168.45 के स्तर पर बंद हुआ था. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में पूरे दिन दबाव नजर आया.

Advertisment

टॉप गेनर्स: पावरग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी, एचयूएल और HDFC

टॉप लूजर्स: टाइटन, इंडसइंड बैंक, बजाज आटो, ONGC, टाटा स्टील और मारुति

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

publive-image

आईटी शेयरों में तेजी

publive-image

रुपया 71.31 प्रति डॉलर पर

साल के पहले दिन रुपया बढ़त के साथ खुला और बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 7 पैसे चढ़कर 71.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि अभी यह 71.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज का हाई 71.28 रहा है. इसके पहले रुपया मंगलवार को 71.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक रुख से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत से भी रुपये को समर्थन मिला.

Stock Markets Bse Sensex Nse Nifty