scorecardresearch

सेंसेक्स 208 अंक कमजोर होकर बंद, निफ्टी 12100 के करीब; बैंक-मेटल शेयरों में बिकवाली, ONGC टॉप लूजर

बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले.

बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुले.

author-image
FE Online
New Update
सेंसेक्स 208 अंक कमजोर होकर बंद, निफ्टी 12100 के करीब; बैंक-मेटल शेयरों में बिकवाली, ONGC टॉप लूजर

Image: PTI

Stock Market Live: BSE Sensex, NSE Nifty updates Image: PTI

Stock Market Update In Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. कारोबार के शुरू में तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स तेजी के साथ खुले, लेकिन बाद में बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी और लाल निशान में आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 208 अंक टूटकर 41,115.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 62 अंकों की गिरावट के साथ 12,108.15 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंक और मेटल के अलावा एनर्जी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. ओएनजीसी और एनटीपीसी 5 फीसदी और 4 फीसदी टूटकर बंद हुए. प्रमुख एशियाई और अेरिकी बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिला है.

आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 8 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक में 0.84 फीसदी गिरावट रही और यह 30,686.05 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, मेटल इंडेक्स 1.63 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में ONGC, NTPC, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक और HDFC शामिल हैं. वहीं, टॉप गेनर्स में नेसले इंडिया, TCS, इंफोसिस, HCL टेक और SBI शामिल हैं.

Advertisment

आईटी शेयरों में तेजी

publive-image

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex